समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार सरकार की स्‍कालरशिप स्‍कीम के लिए जल्‍दी करें आवेदन, हर छात्र को 12 हजार रुपए देगी सरकार

बिहार में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् ने राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पूरी प्रक्रिया जारी कर दी है। यह योजना राज्‍य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए जारी की गई है। इस छात्रवृत्ति के तहत कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं में पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये तक सालाना की मदद छात्रवृत्ति स्वरूप प्रदान की जाएगी।

परीक्षा के लिए नहीं देना है कोई शुल्‍क 

इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को कोई शुल्क नहीं देना होगा। परीक्षा केंद्र सभी जिला मुख्यालयों पर बनाये जाएंगे। इस योजना के तहत देशभर में एक लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिसमें 5433 बिहार के लिए कोटा निर्धारित किया गया है।

IMG 20220723 WA0098

सातवीं की परीक्षा में 55 प्रतिशत अंक जरूरी 

इस परीक्षा के लिए वहीं विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो सातवीं की परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा में मानसिक योग्यता से जुड़े सवाल होंगे। इसमें कुल 90 अंकों के 90 सवाल होंगे। इसके लिए 90 मिनट समय निर्धारित किया गया है।

IMG 20220728 WA0089

दूसरी पाली में शैक्षिक योग्‍यता की परीक्षा 

वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में शैक्षिक योग्यता परीक्षा भी 90 अंकों की होगी। उसके लिए भी 90 मिनट का समय निर्धारित है। इसके लिए स्कूलों को एससीईआरटी के वेबसाइट पर पंजीयन कराना होगा। इसके लिए 12 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक की अवधि निर्धारित किया गया है।

6 नवंबर तक आवेदन करने का मौका 

परिषद् द्वारा स्कूल का सत्यापन 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। 12 अक्टूबर से 6 नवंबर तक परीक्षार्थी पंजीयन एवं आवेदन कर सकते है। परीक्षार्थी के आवेदन को स्कूल द्वारा 9 नवंबर तक स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। परीक्षा के लिए 8 से 18 दिसंबर तक प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।

IMG 20220828 WA0028

योजना के लिए ऐसे करें आवेदन 

आवेदन करने के लिए आपको SCERT PATNA की आधिकारिक वेबसाइट https://scert.bihar.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको Online Application Portal for (NMMSS) National Means Cum Merit Scholarship Scheme Examination पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको NMMSS Academic Year-2022-23, Project Year-2023-24 में Registration और Application Submission Portal का लिंक मिलेगा।

JPCS3 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220928 WA0044Picsart 22 09 15 06 54 45 3121 840x760 1IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074