बिहार: शराब तस्करों का पीछा करना पुलिस को ही पड़ गया भारी, पिटाई तो की ही, रायफल भी तोड़ डाला
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद से ही शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को जिले में तीन थाना पुलिस को करीब डेढ़ घंटे तक शराब तस्करों ने आंख में धूल झोंकते हुए चकमा देता रहा। हालांकि नरपतगंज में पीछा कर रहे जोकीहाट थाने की पुलिस पर तस्कर हमला करते हुए भिड़ गए।
पहले तो तस्कर पुलिस को अपनी गाड़ी से रौंदना चाहा। तस्कर पुलिस पर हमला करते हुए मारपीट करने लगे। तस्करों ने पुलिस की राइफल को भी तोड़ डाली। पीछे से मौके पर नरपतगंज पुलिस पहुंची और सभी तस्करों को पकड़कर नरपतगंज थाना लाया। कार की डिक्की से 19 कार्टून अंग्रेजी शराब, टेट्रा पैक दो बोतल अंग्रेजी शराब तथा 20 शराब की कैन बरामद की गयी।
इस घटना में जोकीहाट थाने के दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पकड़े गये तीनों शराब तस्कर शिवम कुमार मिश्रा पिता ललन कुमार मिश्रा, रजनीश कुमार पिता बलराम मिश्रा, त्रिलोकी झा पिता स्व सूर्यकांत झा दरभंगा जिला के थाना अशोक पेपर मिल पंचायत पतोर के निवासी बताए गये हैं। है।
जानकारी के अनुसार जोकीहाट थाना अंतर्गत पुलिस की गश्ती गाड़ी बोरिया डायवर्सन के समीप शनिवार की सुबह वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक उजले रंग की कार तेज गति से भागने लगी। पुलिस उस गाड़ी का पीछा करने लगी। इसी दौरान बैरगाछी के समीप तस्करों की कार ने दो मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। जोकीहाट तथा अररिया जीरोमाइल की पुलिस उस गाड़ी का पीछा करने लगे। सूचना पर नरपतगंज थाना के सामने बैरिकेडिंग लगा दी गयी।
बैरिकेडिंग तथा गाड़ियों की भीड़ देखकर शराब तस्कर की कार डिवाइडर को पार करती हुई दूसरी लेन में जाकर भागने लगी। इसी दौरान पंचगछिया चौक से मुड़कर खैरा पंचायत में कार जा घुसी। पीछा करती हुई जोकीहाट पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को देखते ही तस्कर पुलिस पर गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। गाड़ी से उतर कर पुलिस के साथ हाथापाई करने लगा। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी की राइफल भी तोड़ डाली। इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
जख्मी पुलिसकर्मी में जोकीहाट थाना के महेश कुमार तथा विद्यानंद कुमार बताया जाता है। जोकीहाट के एसआई एसएन सिंह ने बताया कि शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर शराब तस्करों द्वारा हमला कर राइफल तोड़ने की बात की पुष्टि की। नरपतगंज थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि कार सवार तीन तस्करों ने पुलिस पर हमला कर राइफल को तोड़ डाली। कार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करने की बात कही। उन्होंने बताया कि घटना में दो पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।