बड़ी खबर: सुधा डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमत, तीन रुपये प्रति लीटर तक हुआ महंगा, जानिए…
बिहार के लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। रोजमर्रा की चीज में शामिल दूध के दाम में एक ही बार में इजाफा कर दिया गया है। बिहार में सुधा ब्रांड का दूध प्रति लीटर दो से तीन रुपये महंगा हो गया है। ये दाम 11 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे।जानकारी के मुताबिक बिहार में दूध की कुल खपत में सुधा दूध की हिस्सेदारी 60 फीसद है। ऐसे में इस महंगाई का चौतरफा असर पड़ेगा।
सुधा ने गोल्ड और शक्ति दूध पर तीन रुपये प्रति लीटर दूध की कीमत पढ़ाई है, जबकि सुधा हल्दी और गाय के दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ायी गयी है। यह बढ़ा हुआ दाम 11 अक्टूबर से लागू होगा।
अब सुधा गोल्ड की कीमत 56 रुपये से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। वहीं सुधा शक्ति की कीमत 49 रुपये से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर, सुधा गाय का दूध 46 रुपये से बढ़कर 48 रुपये, सुधा हेल्दी 44 रुपये से बढ़कर 46 हो जाएगी।