बिहार: बिना टिकट यात्रा कर रहे रेलवे पुलिस के जवान का TTE ने किया फाइन तो बेल्ट से चलती ट्रेन में पीटा
बिहार में एक रेलवे पुलिस कर्मी के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बिहार में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) का जवान मुन्ना कुमार बिना रिजर्वेशन ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रहा था। इस दौरान जब उन्हें टीटीई (यात्रा टिकट परीक्षक) बिपिन कुमार ने फाइन किया तो मामला बिगड़ गया। रेलवे पुलिस कर्मी ने टीटीई से बहस की और मारने के लिए अपनी बेल्ट निकाल ली। रिेपोर्ट के मुताबिक जीआरपी पुलिस मुन्ना कुमार कथित तौर पर बिना रिजर्वेशन के चितपुर-जोगबनी एक्सप्रेस (Trn no.13160, JBN-KIR) के एसी कोच में यात्रा कर रहे थे। उसी दौराना टीटीई ने उनको फाइन किया, जिसके बाद बात हाथापाई पर आ गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऑन ड्यूटी TTE के साथ रेलवे पुलिस के जवान ने की मारपीट
ट्रेन नंबर 13160, चितपुर-जोगबनी एक्सप्रेस में जीआरपी स्टाफ मुन्ना कुमार एसी कोच में चढ़े थे। उन्होंने बैठने के लिए कुछ यात्रियों को एडस्ट करने को कहा था। इस दौरान जब टीटीई बिपिन कुमार कोच में टिकट चेकिंग करने आए तो उन्होंने जीआरपी स्टाफ मुन्ना कुमार से टिकट मांगा तो पता चला कि उनके पास टिकट नहीं है। वह बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। टीटीई के बोलने और फाइन करने पर उन्होंने हाथापाई शुरू की।
मारने के लिए निकाली बेल्ट
ऑन ड्यूटी टीटीई बिपिन कुमार के साथ मारपीट करने के लिए मुन्ना कुमार ने अपनी बेल्ट निकाल ली। हालांकि यात्रियों ने मामले को सुलझाने और बीच-बचाव करने की कोशिश की। सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि खाकी वर्दी पहने पुलिसकर्मी को अन्य यात्रियों द्वारा रोका जा रहा है। एक सह-यात्री ने पूरी घटना का वीडियो बनाया।
कटिहार रेलवे स्टेशन पर सुलझा मामला
ट्रेन के कटिहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर रेलवे और जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामला सुलझाया। इस वीडियो को शेयर कर लोग सोशल मीडिया पर रेलवे पुलिस की आलोचना कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ”ट्रेनों में पुलिसकर्मियों का आतंक बहुत बढ़ गया है। ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। रेलवे अपने स्टाफ की ऐसे सेफ्टी कर रहा है।” एक अन्य लिखा, ”भारतीय रेव को इस पुलिस के आतंक को खत्म करने और ऑनबोर्ड ऑनड्यूटी रेलकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाना चाहिए।”
All concerned authorities of all #ZonalRailways should take necessary steps to control this #Policia_Terrorism on board with #OnDutyStaff. If it's not been ensured then they all are incompetent & not fit to lead their #Workforce!@RailMinIndia @IR_CRB @drm_kir @gm_nfr @RailNf pic.twitter.com/CMAvYy14zr
— RAILWHISPERS (@Railwhispers) October 18, 2022