मुजफ्फरपुर में उपमुखिया की गो’ली मार कर ह’त्या, आक्रोशित लोगों ने हत्यारे को भी पीट-पीट कर मार डाला
मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाने की रामपुर केशो उर्फ मलाही पंचायत के उप मुखिया पंकज कुमार साहनी की रविवार की देर रात बसंतपुर चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं गोली की आवाज सुन जमा हुई भीड़ ने हत्यारे को भी पीट-पीटकर मार डाला। हत्यारे का एक सहयोगी भागने मे सफल रहा।
घटना की सूचना मिलते ही पारू पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत है।
जानकारी के मुताबिक बसंतपुर गांव की मत्स्यजीवि सहयोग समिति के अध्यक्ष मंगल सहनी के पुत्र व पंचायत के उप मुखिया पंकज कुमार सहनी और गांव के ही उपेन्द्र भक्त के पुत्र गौरव कुमार उर्फ भूटकून अपने एक अन्य सहयोगी के साथ महम्मदपुर गांव स्थित दुर्गापूजा में आयोजित आर्केस्ट्रा देख घर लौट रहे थे। जैसे ही सभी बसंतपुर चौक पर पहुंचे, गांव के गौरव ने पंकज को गोली मार दी। ऐसे वह बेहोश होकर गिर पड़े। गोली की आवाज सुन लोगो की नींद टूटी। वे चौक की ओर दौर पड़े। दो युवको को पकड़ लिया। इसमें एक ने पिस्टल के बट से एक ग्रामीण को मारकर घायल कर दिया।साथ ही फरार हो गया। गांव के ही गौरव कुमार उर्फ भुटकुन को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला।
कुछ लोगों ने बताया कि महम्मदपुर गांव स्थित दुर्गापूजा के दौरान आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान दोनों ने साथ-साथ सेल्फी ली। नाच गाने के दौरान वे खुश दिख रहे थे। करीब साढे दस बजे रात के करीब आर्केस्ट्रा कार्यक्रम छोड़कर एक साथ तीन लोग निकले। इसके बाद यह घटना हुई।