बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में बीते ढाई महीने में 5 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आदमखोर बाघ को गोली मारने का आदेश मांगा गया है। स्थानीय वन अधिकारियों ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) को पत्र लिखकर बाघ को शूट करने की अनुमति मांगी गई है। एनटीसीए से यह आदेश तुरंत आने की उम्मीद है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) से सटे रिहायशी इलाकों के लोगों में काफी गुस्सा है। शुक्रवार सुबह ही बाघ ने शौच पर गए एक शख्स को शिकार बना लिया। एक दिन पहले टाइगर ने घर में सो रही 12 साल की बच्ची को भी मार डाला।
चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन पीके गुप्ता ने बताया कि एनटीसीए को पत्र लिखकर बाघ को मारने का आदेश मांगा गया है। शनिवार दोपहर दो बजे के बाद एनटीसीए का जवाब बाघ को मारने को लेकर आ जाएगा। उम्मीद है कि ऑथोरिटी बाघ को मारने का आदेश दे देगा। आदेश मिलते ही बाघ को शूट कर दिया जाएगा। वार्डन ने बताया कि बाघ को मारने का आदेश सिर्फ एनटीसीए ही जारी कर सकता है।
इधर, रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने माइक से क्षेत्र में घोषणा कर बाघ को मारने की अनुमति मांगने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि डीएम कुंदन कुमार ने एनटीसीए व वन विभाग को पत्र लिखकर बाघ को मारने के लिए पत्र लिखा है।
बता दें कि रामनगर में बाघ के हमले से लोगों में काफी गुस्सा है। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने वन विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन कर भारी हंगामा किया। कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर भी आई है। फिलहाल उन्हें शांत कराया गया है। बता दें कि 26 दिनों तक बाघ को ट्रैंकुलाइज करने के लिए रेस्क्यू अभियान चला लेकिन करीब 400 से ज्यादा वन अधिकारी, कर्मचारी, शूटर, एक्सपर्ट भी उसे नहीं पकड़ पाए।
बिहार की चार सीटों रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज पर हुए विधानसभा उपचुनाव की मतगणना…
बिहार के मधेपुरा में शुक्रवार शाम बच्चे की हत्या से सनसनी फैल गई। वारदात शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क लूटकांड में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- एनसीसी की 76वीं वर्षगांठ पर एनसीसी…
बिहार की चार सीटों रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे…