बिहार उपचुनाव में 1-1 सीट जीती BJP और RJD, मोकामा से राजद तो गोपालगंज से बीजेपी की जीत
आज बिहार उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए। मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी की बड़ी जीत हुई है। उन्होंने 16 हजार के बड़े अंतर से बीजेपी कैंडिडेट सोनम देवी को शिकस्त दी है। उधर, गोपालगंज में कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बाजी मार ली है। उन्होंने 2157 वोट से जीत हासिल की है। हालांकि अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है। इन दोनों सीट पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 52.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
गोपालगंज में बीजेपी का किला ध्वस्त करने के लिए आरजेडी ने पूरी ताकत झोंक दी थी और उसका असर मतगणना के दौरान देखने को मिल रहा है। गोपालगंज में कांटे का मुकाबला शुरू से ही देखने को मिला है और 21वें राउंड में एक बार फिर से आरजेडी उम्मीदवार की बढ़त देखने को मिली । 21 वें राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद आरजेडी उम्मीदवार के पास 65 वोट की बढ़त थी।
21 वें राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद आरजेडी उम्मीदवार को 61727 वोट मिले। मोहन प्रसाद गुप्ता फिलहाल पीछे चल रहे हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने वापस बढ़त ले ली है। मोहन प्रसाद गुप्ता 19 वें राउंड तक पीछे चल रहे थे लेकिन 20 वें राउंड में उन्होंने बढ़त बनाई। इस बीच खबर यह भी आ रही थी कि गोपालगंज में तकनीकी वजहों से थोड़ी देर के लिए मतगणना रोकनी पड़ी थी।