बिहार: नई चमचमाती 20 बाइकें जलकर स्वाहा, शोरूम ले जा रहे कंटेनर में लगी भयानक आग
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में नई चमचमाती बाइक लेकर शोरूम जा रहे कंटेनर में अचानक आग लगने से 20 न्यू बाइक जलकर राख हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। मामला भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के समीप एनएच 80 का है।
यहां कंटेनर गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि मुंगेर जिले से न्यू बाइक गाड़ी में लोड करके भागलपुर जा रहे थे। इस दौरान कंटेनर में रखे बाइक में आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों ने ड्राइवर को बताया। फिर मौके पर रेस्कयू टीम पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। लेकिन, इससे पहले 20 बाइक जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों ने दी सूचना
सुल्तानगंज ब्लॉक के समीप लदे ट्रक कंटेनर में भीषण आग लगने से बीच सड़क पर अफरातफरी का माहौल हो गया। सड़क पर जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण ने पुलिस प्रशासन को सूचना दिया।
इसके बाद मौके पर दमकल गाड़ी पहुंचकर पर आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, कंटेनर के ड्राइवर राम बाबू चौहान ने बताया कि मुंगेर से भागलपुर जाने के दौरान बिजली के तार की चिंगारी से लदे ट्रक कंटेनर में आग लग गई।