समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: नई चमचमाती 20 बाइकें जलकर स्वाहा, शोरूम ले जा रहे कंटेनर में लगी भयानक आग

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में नई चमचमाती बाइक लेकर शोरूम जा रहे कंटेनर में अचानक आग लगने से 20 न्यू बाइक जलकर राख हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। मामला भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के समीप एनएच 80 का है।

यहां कंटेनर गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि मुंगेर जिले से न्यू बाइक गाड़ी में लोड करके भागलपुर जा रहे थे। इस दौरान कंटेनर में रखे बाइक में आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों ने ड्राइवर को बताया। फिर मौके पर रेस्कयू टीम पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। लेकिन, इससे पहले 20 बाइक जलकर राख हो गई।

IMG 20221030 WA0004

ग्रामीणों ने दी सूचना

सुल्तानगंज ब्लॉक के समीप लदे ट्रक कंटेनर में भीषण आग लगने से बीच सड़क पर अफरातफरी का माहौल हो गया। सड़क पर जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण ने पुलिस प्रशासन को सूचना दिया।

IMG 20220728 WA0089

इसके बाद मौके पर दमकल गाड़ी पहुंचकर पर आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, कंटेनर के ड्राइवर राम बाबू चौहान ने बताया कि मुंगेर से भागलपुर जाने के दौरान बिजली के तार की चिंगारी से लदे ट्रक कंटेनर में आग लग गई।

JPCS3 01

Banner 03 01IMG 20221021 WA0064 01IMG 20220915 WA00011 840x760 1IMG 20221017 WA0000 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220331 WA0074