बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों का ट्रांसफऱ, कई जिलों में DTO की पोस्टिंग, देखें पूरी सूची ….
बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारी का तबादला किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है . कई जिलों में डीटीओ के खाली पद को भरा गया है। मृत्युंजय कुमार निदेशक लेखा प्रशासन सिवान को राज्य स्वास्थ्य समिति का प्रशासी पदाधिकारी बनाया गया है. नजर हुसैन पंचायती राज विभाग के उप सचिव को मुख्य महाप्रबंधक बीएसएमआईसीएल के पद पर पदस्थापित किया गया है.
आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी रविंद्र कुमार को महाप्रबंधक प्रोक्योरमेंट बिहार स्वास्थ्य सेवाएं, सुधीर कुमार महाप्रबंधक बिहार स्वास्थ्य सेवाएं को संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है, रजनीकांत को मुख्य महाप्रबंधक एसएफसी बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है।