मुंगेर SP ने बड़ी कार्यवाई करते हुए शराब मामले में अवैध उगाही के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी ने गिरफ्तार करवा लिया है. एक एएसआई ,तीन सिपाही और एक ड्राइवर को निलंबित करते हुए गिरफ्तार किया गया है. तीनों पर शराब मामले में पकड़ाए वाहन को रुपये लेकर छोड़ने का आरोप है.
शराब प्रकरण से जुड़ा मामला
हवेली खड़गपुर के एएसआई रिंकू रंजन झा समेत तीन सिपाही व एक ड्राइवर के ऊपर गाज गिरी है. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले एक बाइक पर सवार दो लोगों को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था. इस दौरान बाइक सवारों के पास से शराब का एक भरा हुआ बोतल पकड़ाया था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया था. इसी प्रकरण में जब्त की गयी बाइक को छोड़ने के एवज में आरोपित पुलिसकर्मियों ने रिश्चत की डिमांड की थी.
सभी आरोपित निलंबित
इस डिमांड की जानकारी स्थानीय लोगों ने हवेली खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार को दी. जिसके बाद एसडीपीओ ने मामले को गंभीरता से लिया और अपने स्तर से जांच शुरू की. बताया जाता है कि जांच के क्रम में एसडीपीओ को कुछ सबूत भी मिल गये. जिससे यह स्पष्ट हो गया कि स्थानीय लोगों का आरोप सही है. वहीं इस मामले में एसपी मुंगेर ने कड़ा कदम उठाया और सभी को निलंबित कर दिया.
एसपी ने कराया गिरफ्तार
एसपी मुंगेर के आदेश पर एक एसआई,तीन सिपाही और एक ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया गया. सभी पर अवैध उगाही का आरोप लगा है और जांच में ये आरोप सही पाया गया. विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की प्रक्रिया चल रही है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…