बिहार: भ्रष्ट AIG पर कसा विजिलेंस की शिकंजा, पटना सहित तीन शहरों के ठिकानों पर चल रही छापेमारी
बिहार में एक बार फिर से भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है गुरुवार की सुबह-सुबह ही विशेष निगरानी इकाई यानी स्पेशल विजिलेंस टीम ने निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है.
रजिस्ट्रार एआईजी प्रशांत कुमार फिलहाल तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर में पदस्थापित हैं. उनके खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट को आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. प्रशांत कुमार पर आरोप है कि उन्होंने सब रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार के रूप में जमकर अवैध कार्रवाई की है.
विजिलेंस की छापेमारी पटना के अलावा मुजफ्फरपुर और सिवान के कई ठिकानों पर जारी है. रेड के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. विजिलेंस की टीम आवास में कई दस्तावेजों को खंगाल रही है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
Bihar | Economic Offences Unit (EOU) raid underway at the residence & office of Prashant Kumar, Assistant Inspector General, Tirhut division in Muzaffarpur.
A case was registered against him by Patna's Special Vigilance Unit on Nov 9, for possession of Disproportionate Assets. pic.twitter.com/DqUJqT4OeX
— ANI (@ANI) November 10, 2022