समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार बनेगा देश में सबसे अधिक एथेनाल उत्पादन वाला प्रदेश, पचास फीसद काम पूरा…

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

एथेनाल उत्पादन के क्षेत्र में जल्द ही बिहार पूरे देश में सबसे अधिक उत्पादन इकाई वाला प्रदेश बन जाएगा। उद्योग विभाग के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार जल्द ही आठ नयी एथेनाल उत्पादन इकाई का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इन आठ कंपनियों के निर्माण का 50 फीसद काम पूरा हो गया है।

इन आठ जगहों पर नयी उत्पादन इकाई अस्तित्व में आएंगी

जिन आठ जगहों पर नयी एथेनाल उत्पादन इकाई ने अपना 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है, उनमें आधा दर्जन दो जिले में हैं। नालंदा में तीन नयी एथेनाल उत्पादन इकाई का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी तरह मुजफ्फरपुर में भी तीन नयी एथेनाल उत्पादन इकाई जल्द अस्तित्व में आ जाएंगी। इनके अतिरिक्त एक-एक उत्पादन इकाई बक्सर और बेगूसराय में 50 प्रतिशत तक बन कर तैयार है।

IMG 20220728 WA0089

भोजपुर में दो नयी उत्पादन इकाई बनकर तैयार

भोजपुर में दो नयी उत्पादन इकाई बनकर तैयार है। वहीं पूर्णिया में एक अत्याधुनिक उत्पादन इकाई ने अपना उत्पादन शुरू कर दिया है। एक अन्य यूनिट भी उत्पादन मे है।

IMG 20220915 WA0001

बिहार में इस तरह है पेट्रोलियम कंपनी से आवंटन

बिहार में पेट्रोलियम कंपनी ने एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट के बाद जो परिणाम घोषित किया था उसके तहत 18.50 करोड़ लीटर एथेनाल प्रति वर्ष पेट्रोलियम कंपनी को करनी थी। बाद में यह कोटा 35.28 करोड़ लीटर का किया गया। जिन कंपनियों को एथेनाल की आपूर्ति करनी है उनमें भारत ऊर्जा डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड, बिहार डिस्टलरीज एंड बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड, मुजफ्फरपुर बायो फ्यूएल्स प्राइवेट लिमिटेड, पटेल एग्री इंफ्रांस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की तीन यूनिट, ईस्टर्न इंडिया बायो फ्यूएल्स प्राइवेट लिमिटेड, नैचुरल्स डेयरी प्राइवेट लिमिटेड, आदृति एक्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, भारत प्लस एथेनाल प्राइवेट लिमिटेड, चंद्रिका पावर प्राइवेट लिमिटेड, वीनसविधान एक्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, न्यूवे होम्स प्राइवेट लिमिटेड, साहू एग्रो बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड, सोना सती आर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, ब्रजेंद्र कुमार बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड तथा माइक्रोमैक्स बायो फ्यूएल्स लिमिटेड।

Banner 03 01

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

IMG 20221021 WA0064 01

JPCS3 01

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20220331 WA0074

20201015 075150