बिहार में चोरों का अजब-गजब कारनामा, सुरंग खोदकर आए और यार्ड में खड़े रेल-इंजन को चुरा ले गए
बिहार में चोरी की वैसे तो आए दिन घटनाएं देखने को मिलती हैं. लेकिन बिहार पुलिस ने इस बार एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ट्रेन का इंजन चुरा ले जाता था. हैरान करने वाली बात ये है कि इसके लिए चोरों ने बकायदा सुरंग खोद रखी थी. पुलिस ने बताया कि चोरों ने इंजन को चुराने के लिए बरौनी से मुजफ्फरपुर तक सुरंग ही खोद डाली थी. इसके बाद चोरों ने बरौनी के गरहरा यार्ड से रेल के एक पूरे इंजन को ही गायब कर दिया.
पुलिस को ट्रेन के इंजन गायब होने की खबर तब मिली जब तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. इनसे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित एक कबाड़ के गोदाम से इंजन के पुर्जों की 13 बोरियां बरामद कीं. इस दौरान पुलिस ने कहा कि हमने यार्ड के पास एक सुरंग का पता लगाया, जिसके माध्यम से चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को चुरा लेते थे और उन्हें बोरियों में भरकर ले जाते थे. इन सब के बावजूद रेलवे के अधिकारी इससे पूरी तरह अनभिज्ञ थे.
ऐसी चोरी से पुलिस भी थी परेशान
इसके साथ ही पुलिस ने यह भी स्वीकार किया कि चोरों का गिरोह बिहार में सक्रिय है इस बात की खबर आ रही थी. हमें कुछ शिकायतें भी मिली थी जिसमें सूचना मिली थी कि डीजल व पुरानी ट्रेनों के इंजन को चोर चुरा रहे हैं. स्टील के पुलों को तोड़ रहे हैं, इससे पुलिस परेशान थी. गुरुवार को बिहार पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया.
पहले भी आए थे इस तरह के मामले
इससे पहले हाल ही में खबर आई थी कि अररिया में फॉरबिसगंज को रानीगंज से जोड़ने वाले पलटनिया पुल से चोरों ने लोहे के कुछ एंगल और पुल के दूसरे हिस्सों को चुरा लिया था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया. इसके साथ ही बिहार के पूर्णिया में चोरों ने प्रदर्शनी के लिए रखे गए भाप वाले एक पूरे विंटेज ट्रेन के इंजन को ही चुराकर बेच दिया. पुलिस ने बताया कि इस वारदात में एक रेलवे इंजीनियर भी शामिल था.






