समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में कांस्टेबल भर्ती के लिए 14 नवंबर से कर सकते हैं आवेदन, जानिए डीटेल

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बिहार के युवाओं के लिए केंद्रीय चयन पर्षद ने मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए बहाली निकाली है. मद्य निषेध सिपाही के रिक्त 689 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थी 14 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन की आखिरी तिथि 14 दिसंबर होगी. फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को पूरे एक महीने का वक्त दिया गया है. बहाली के लिए विभाग से 11 नवंबर को अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके बाद पर्षद ने विज्ञापन संख्या 02/2022 जारी कर दिया है.

आवेदन के लिए कितनी चाहिए उम्र

मद्य निषेध विभाग में सिपाही पद के लिए अभ्यर्थियों का इन्टर पास होना जरूरी है. सिपाही के इन पदों पर तीन चरणों में बहाली होगी. पहला चरण लिखित परीक्षा तो दो दूसरा चरण फिजिकल टेस्ट होगा. इसके बाद तीसरे चरण में मेरिट लिस्ट जारी कर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

IMG 20221030 WA0004

इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग की महिलाओं एवं पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है तो वहीं अधिकतम उम्र 25 वर्ष है. वहीं एससी-एसटी अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिली है. इन अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष है.

IMG 20211012 WA0017

किसके लिए कितनी सीट है आरक्षित

  • अनारक्षित – 272
  • आर्थिक रूप से कमजोर – 68
  • अनुसूचित जाति – 114
  • अनुसूचित जनजाति – 07
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 124
  • पिछड़ा वर्ग – 83
  • पिछड़े वर्ग की महिला – 21

1 840x760 1

IMG 20220728 WA0089Banner 03 01IMG 20221104 WA0016 01JPCS3 01IMG 20221017 WA0000 01IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074