बिहार में कांस्टेबल भर्ती के लिए 14 नवंबर से कर सकते हैं आवेदन, जानिए डीटेल
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बिहार के युवाओं के लिए केंद्रीय चयन पर्षद ने मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए बहाली निकाली है. मद्य निषेध सिपाही के रिक्त 689 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थी 14 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन की आखिरी तिथि 14 दिसंबर होगी. फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को पूरे एक महीने का वक्त दिया गया है. बहाली के लिए विभाग से 11 नवंबर को अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके बाद पर्षद ने विज्ञापन संख्या 02/2022 जारी कर दिया है.
आवेदन के लिए कितनी चाहिए उम्र
मद्य निषेध विभाग में सिपाही पद के लिए अभ्यर्थियों का इन्टर पास होना जरूरी है. सिपाही के इन पदों पर तीन चरणों में बहाली होगी. पहला चरण लिखित परीक्षा तो दो दूसरा चरण फिजिकल टेस्ट होगा. इसके बाद तीसरे चरण में मेरिट लिस्ट जारी कर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग की महिलाओं एवं पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है तो वहीं अधिकतम उम्र 25 वर्ष है. वहीं एससी-एसटी अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिली है. इन अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष है.
किसके लिए कितनी सीट है आरक्षित
- अनारक्षित – 272
- आर्थिक रूप से कमजोर – 68
- अनुसूचित जाति – 114
- अनुसूचित जनजाति – 07
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 124
- पिछड़ा वर्ग – 83
- पिछड़े वर्ग की महिला – 21