बिहार: नशे के खिलाफ रैली के रास्ते में साइकिल लेकर खड़े युवक की जान की दुश्मन बन बैठी पुलिस, बेरहमी से पीटा
बिहार के विभिन्न जिलों में आज बड़े तामझाम के साथ नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। एक तरफ जहां पटना के ज्ञान भवन में मुख्यमंत्री बिहार वासियों से शराब छोड़ने की अपील करते हुए, चरण स्पर्श तक करने की बात कह रहे थे। तो दूसरी तरह उनके गृह जिला नालंदा में नशा मुक्ति दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली में से घुसे एक युवक पर पुलिस लात-घूसे बरसा रही थी।
नालंदा के जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में आज पुलिसवालों ने बीच सड़क एक युवक की पिटाई कर दी। घटना आज सुबह 10 बजे के करीब स्थानीय अस्पताल चौक के पास की है। यहां श्रम कल्याण केंद्र मैदान से नशा विमुक्ति दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई थी।
इसी दौरान बीच सड़क पर साइकिल खड़ा करना एक युवक को महंगा पड़ गया। वहां मौजूद पुलिस जवानों ने लात-घूंसे व डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने रिकार्ड कर लिया। फिलहाल वीडियो सामने आते ही वरीय पदाधिकारी जांच में जुट गए हैं। सदर डीएसपी डॉ. शिबली नोमानी ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।
युवक कौन है और वहां क्या कर रहा था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जागरूकता रैली निकाली गई थी, जिसमें काफी संख्या में लोग थे। युवक बीच सड़क पर साइकिल लगा कर खड़ा था। उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस का जवान वहां पहुंचा और युवक को लात-घूंसे से मारना शुरू कर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद शहरवासी पुलिस की इस हरकत पर आक्रोश जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे पुलिसकर्मियों पर कठोरतम कार्रवाई की आवश्यकता है। ताकि कोई भी क़ानून का रखवाला ऐसी हरकत करने से पहले सोचे।