बिहार: दाखिल खारिज के नाम पर धांधली कर रहा था सीओ, DM के आदेश पर कलेक्ट्रेट से ही गिरफ्तार कर ले गई पुलिस
जमीन का म्यूटेशन यानी दाखिल-खारिज के नाम पर बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आने के बाद बरौली अंचल के सीओ कृष्णकांत चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के आदेश पर गोपालगंज कलेक्ट्रेट परिसर से उनकी गिरफ्तारी की गई है. सीओ को फिलहाल नगर थाने में ही रखा गया है.
सीओ कृष्णकांत चौबे के कार्यालय पर 2 दिन पहले डीएम के निर्देश पर सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान 5 राजस्व कर्मियों का डोंगल मिला था. इनमें रत्नेश सिंह, मनोरंजन सिंह, राघवजी भगत, अंबिका प्रसाद और कन्हैया प्रसाद यह सभी राजस्व कर्मचारी का डोंगल सीओ कार्यालय के यहां से बरामद किया गया था.
इसी क्रम में एसडीएम ने एक चौकीदार को पकड़ा था. उसने बताया कि सीओ कृष्णकांत चौबे आदेश के आदेश पर दाखिल खारिज, परिमार्जन और लगान रसीद से संबंधित कार्य करता था.
दूसरी ओर नगर थाने की पुलिस गिरफ्तार सीओ को वीआईपी ट्रीटमेंट देते हुए हाथ में बिना हथकड़ी लगाए ही नगर थाना लेकर गयी. इस कार्रवाई के बाद जिलेभर में हड़कंप मचा हुआ है. अब इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.