RJD की हार से तिलमिलाईं लालू की बेटी रोहिणी, साधु यादव से कहा- कंस मामा अगली बार मिट्टी में मिलना तय
बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट पर आरजेडी की हार के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने मामा साधु यादव पर निशाना साधा है। रोहिणी ने साधु यादव को कंस मामा बताया और कहा कि अगली बार उनका मिट्टी में मिलना तय है। उन्होंने अपने भाई और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को श्रीकृष्ण की संज्ञा भी दी। बता दें कि साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी ने गोपालगंज से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और आरजेडी का खेल बिगाड़ दिया।
रविवार को जारी हुए गोपालगंज उपचुनाव के नतीजों में आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी से करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। कुसुम देवी ने मोहन प्रसाद को महज 1789 वोटों से मात दी। इस सीट पर तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा देवी ने भी चुनाव लड़ा और करीब 8800 से ज्यादा वोट हासिल किए। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल सलाम ने भी 12 हजार से ज्यादा वोट अपने कब्जे में कर लिए।
चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि आरजेडी के कुछ वोट बसपा और एआईएमआईएम में बंट गए। इस कारण यहां पार्टी की हार हुई। अगर तेजस्वी की मामी इंदिरा देवी मैदान में नहीं होती तो, शायद नतीजे आरजेडी के पक्ष में होते। क्योंकि महागठबंधन और बीजेपी के बीच हार का अंतर बहुत कम था।
रोहिणी ने साधु यादव को बताया कंस मामा
गोपालगंज उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणाी आचार्य ने ट्वीट कर अपने मामा साधु यादव को कंस करार दिया। उन्होंने लिखा, ‘इस बार तो कंस मामा श्री कृष्ण के प्रकोप से बच गए अगली बार मिट्टी में मिलना तय है गोपालगंज की जनता का यही संदेश है।’
इस बार तो कंस मामा श्री कृष्ण के प्रकोप से बच गए
अगली बार मिट्टी में मिलना तय है गोपालगंज की जनता का यही संदेश है— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 6, 2022
इसके अलावा रोहिणी ने बिना नाम लिए असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिना बैसाखी बी टीम के सहारे बीजेपी कभी चुनाव नहीं जीती है। बिहार में तेजस्वी के लोकप्रियता की कुछ ऐसी ही पहचान बनी है। गोपालगंज की जनता ने उन्हें आइना दिखा दिया है और तेजस्वी की आस्था में अपना विश्वास जता दिया है। बीजेपी की बी टीम होने के बावजूद भी कांटे की टक्कर देते हुए आरजेडी मामूली अंतर से हारी। वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने भी ओवैसी की पार्टी को बीजेपी की बी टीम करार दिया था, जिसपर खूब हंगामा हुआ था।