बिहार का शातिर शख्स, विभिन्न राज्यों में है 6 पत्नियां! जहां जाता वहीं कर लेता है शादी
बिहार के जमुई में रेलवे स्टेशन से कुछ दिन पहले एक युवक को पकड़ा गया जिस पर आरोप है कि उसने अलग-अलग राज्यों में झांसा देकर छह शादियां की है. युवक द्वारा बंगाल, दिल्ली, झारखंड और बिहार में शादियां की गई है. दूसरी पत्नी की मां आरोपी की सास ने आरोप लगाया कि उसके दामाद की छह पत्नियां हैं. सभी से बच्चे भी हैं. उसकी बेटी के साथ भी उसने इसी तरह से धोखा किया है.
आरोपी की सास ने बताया कि डेढ़ साल पहले मेरी बेटी कोबिया देवी को वह छोड़कर चला गया था. आरोपी युवक छोटू को जमुई रेलवे स्टेशन पर दूसरी पत्नी के भाई ने पकड़ा और घर जाने की जिद करने लगा. उधर, आरोपी पहली पत्नी के साथ कोलकाता जा रहा था जिसके कारण वह घर जाने से इनकार करने लगा. इसके बाद दूसरी पत्नी का भाई उस युवक को लेकर थाना पहुंच गया. बताया जाता है कि आर्केस्ट्रा में काम करने वाला 30 साल का छोटू कुमार जावातरी गांव का रहने वाला है. दूसरी पत्नी की मानें तो छोटू आर्केस्ट्रा में गाना गाने के लिए जहां भी जाता था वहीं एक शादी कर लेता था.
दूसरी पत्नी बोली जहां आर्केस्ट्रा में गाने जाते वहीं कर लेते शादी
छोटू देवघर में मां शारदा आर्केस्ट्रा में गाना गाने का काम करता है. छोटू की पहली शादी रांची में कलावती देवी से हुई और उससे चार बच्चे हैं. दूसरी शादी बिहार के ही जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सुंदरकांड निवासी मंजू देवी के साथ हुई और उसके दो बच्चे हैं. इधर, दूसरी शादी की जानकारी के बावजूद पहली पत्नी कलावती ने बताया कि वह अपने पति से खुश है. उसके साथ रहने में कोई दिक्कत नहीं है.
भाई ने स्टेशन पर पकड़ा तो खुला मामला
इस मामले में दूसरी पत्नी के भाई विकास दास बताया कि देर शाम कोलकाता जाने के लिए जमुई स्टेशन आए थे तभी उसकी नजर जीजा छोटू कुमार पर पड़ी. इसकी जानकारी परिजनों को दी. जब छोटू को पकड़ा तो उसके साथ एक महिला भी थी जो खुद को उसकी पत्नी बता रही थी. उसके बाद विवाद हुआ और बहन आई. सभी लेकर छोटू कुमार को थाना पहुंच गए.