Bihar

खेसारी यादव का गाना सुनकर बिहार के इस छात्र ने बनाई अनोखी डिवाइस, रास्ते में गाड़ी छोड़कर भागने को मजबूर होगा चोर

बिहार के गया के एक युवक ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के ‘…बजे रिंगटोन’ के गाने से कमाल कर दिया. इस गाने में ‘वेवरेट शब्द’ का यूज किया गया था. ‘वेवरेट’ (फेवरेट) शब्द दिमाग में कौंधते से ही युवक ने एक डिवाइस बनाने पर काम शुरू कर दिया और आज ऐसी तकनीक बना दी है कि यदि बाइक चोरी का प्रयास किया जाता है तो सीधा पर मोबाइल पर अलर्ट का कॉल जाएगा. वहीं यदि चार पहिया वाहन में आग लग जाती है या चालक सो जाता है तो वह ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी.

गया के विक्की का आविष्कारः

ऐसा कमाल गया के विक्की यादव नाम के शख्स ने किया है. यह शख्स जिले के वजीरगंज प्रखंड का रहने वाला है. बजे रिंगटोन का भोजपुरी गाना खेसारी लाल यादव ने गाया था. इसमें वेवरेट शब्द का इस्तेमाल हुआ था. इस शब्द के के गाने में उपयोग होने से विक्की यादव के दिमाग में एक आईडिया आया था, जिसमें उसने वेवरेट से ऐसी डिवाइस बनाने की तैयारी शुरू कर दी, जिससे बाइक-चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है. विक्की यादव ने इस डिवाइस को बनाने में चंद महीने का समय लगाया. लगातार कड़ी मेहनत के बाद डिवाइस बनाने में सफलता हासिल कर ली.

बाइक चोरी होते ही जाएगा कॉलः

विक्की यादव का दावा है कि उसकी बनाई डिवाइस काफी कारगर है. दावा यह है, कि यदि इस डिवाइस का उपयोग कोई करता है, तो उसकी बाइक या चार पहिया वाहन चोरी नहीं होगी. वहीं, बड़े वाहन में यदि आग लगती है या उसका चालक सो जाता है, तो उस स्थिति में भी यह डिवाइस कारगर साबित होगी. दावा है कि यदि कोई बाइक की चोरी करने का प्रयास करता है, तो सबसे पहले उसके मालिक के पास अलर्ट वाला कॉल जाएगा. इसके साथ ही जिसने भी बाइक को हाथ लगाया है, चोरी का प्रयास कर रहा है, उसकी बातचीत को भी सुना जा सकेगा. इस डिवाइस के जरिए बाइक मालिक भी बैठे-बैठे बाइक को बंद कर सकेगा. यदि कोई 100 किलोमीटर भी दूर हो तो भी यह डिवाइस काम करेगी. विक्की यादव अपने इस दावे को कई लोगों के सामने करके भी दिखाया है.

डिवाइस की खासियत देख हैं हैरानः

उसकी इस तरह की डिवाइस को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. क्योंकि यह 2 तरह से फायदेमंद है. एक तो जैसे ही कोई बाइक चोरी का प्रयास करेगा वैसे ही अलर्टवाला कॉल आ जाएगा. वहीं बाइक मालिक चाहे तो जहां से वह मौजूद है वहां से ही अपनी बाइक को स्विच ऑन की हालत में भी स्विच ऑफ कर देगा. वही बाइक बंद होने के बाद बाइक चोरी का प्रयास करने वाला अपराधी जो कुछ बात करता है, वह भी सुनी जा सकेगी. इससे अपराधी की भी पहचान हो सकेगी.

डिवाइस बनाने में खर्च हुए 2,000 रुपये

ग्यारहवीं के छात्र विक्की यादव कहते हैं कि भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल के एक गाना में वाइब्रेट शब्द का प्रयोग किया गया थ. यह शब्द मेरे दिमाग में वाइब्रेट कर गया और यहीं से इस डिवाइस को बनाने की तैयारी शुरू कर दी. इस डिवाइस को बनाने में लगभग 2,000 रुपये की लागत आई है. अब विक्की चाहते हैं कि सरकार इस डिवाइस को देखे, ताकि इसके माध्यम से वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाया जा सके. विक्की की तमन्ना है कि वो भविष्य में साइंटिस्ट बनें. इसके लिए वो पिछले कई वर्षों से कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार पुलिस करेगी हथियार के साथ ‘मिर्च’ का भी इस्तेमाल, जानिए इसके पीछे की क्या है वजह

बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…

2 घंटे ago

वे NDA में थे कब? चाचा पशुपति पारस पर चिराग पासवान का तीखा वार

पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…

2 घंटे ago

वे एनडीए में थे कब? पशुपति पारस पर चिराग पासवान का तीखा वार,बोले- अलग तो वह होता हो जो…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…

3 घंटे ago

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए इस दिन से होगा फिजिकल टेस्ट, आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अपर पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबिहार पुलिस सिपाही भर्ती…

4 घंटे ago

शिक्षकों के ट्रांसफर पर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब फिर से आवेदन दे सकेंगे शिक्षक, पुराने सभी आवेदन रद्द

बिहार के शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शिक्षकों…

4 घंटे ago

बिहार के सभी सरकारी विद्यालय अब 9:30 से 4 बजे तक, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. शिक्षा…

4 घंटे ago