बिहार विधानसभा की कुढ़नी सीट पर होने वाले उपचुनाव में जेडीयू के मनोज कुशवाहा महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे। मनोज कुशवाहा पूर्व मंत्री हैं। शनिवार को महागठबंधन के सभी दलों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा आदि उपस्थित थे।
बता दें कि मनोज कुशवाहा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद को महागठबंधन प्रत्याशी घोषित कर दिया। उन्होंने लिखा कि 14 नवंबर को सुबह 11 बजे वे चढुआ स्थित पार्टी कार्यालय से नामांकन करने के लिए जाएंगे। हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया कहा कि जेडीयू ही उम्मीदवार घोषित करेगी। गौरतलब है कि कुढ़नी विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है।
मनोज कुशवाहा 2005 से लेकर 2015 तक कुढ़नी सीट से विधायक रह चुके हैं। 2020 में ये सीट एनडीए कोटे से बीजेपी के खाते में चली गई थी। यहां से 2015 में बीजेपी केदार गुप्ता ने जीत हासिल की थी, लेकिन 2020 के चुनाव में उन्हें राजद के अनिल कुमार सहनी से 712 मतों से हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2020 में कुढ़नी से बीजेपी उम्मीदवार के चुनाव लड़ने के कारण मनोज कुशवाहा को मुजफ्फरपुर की मीनापुर से टिकट दिया गया था लेकिन बाद में विरोध के बाद उन्होंने सिंबल लौटा दिया था।
बता दें कि कुढ़नी से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुकेश सहनी ने भी चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है( वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी यहां से अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है( अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों ही दल आगे मैदान में रहेंगे या फिर महागठबंधन का समर्थन करेंगे।
दिल्ली में सोमवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई।…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM NITISH KUMAR) की प्रगति यात्रा का आज से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े चुनावी रणीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…