बिहार के मोकामा विधानसभा उपचुनाव में राजद उम्मीदवार नीलम देवी की जीत हुई है. नीलम देवी बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी हैं. जिसके बाद वो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के लिए पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंची. जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद नीलम देवी अपने पूरे दलबल के साथ गाड़ी से सर्कुलर रोड पहुंची, जिसके बाद वो अंदर चली गई. नीलम देवी के साथ ही सूबे के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक सिंह उर्फ कार्तिक मास्टर भी थे.
महागठबंधन ने चाहा तो जरूर बनेंगे मंत्री
नीलम देवी ने कहा कि महागठबंधन का आशीर्वाद मिलेगा तो ही कुछ भी होगा. महागठबंधन जो चाहेगी वही फैसला होगा. उन्होंने जनता को जीत का क्रेडिट दिया साथ ही अनंत सिंह की तारीफ भी की. मंत्री बनने की बात पर कहा कि वो तो बाद की बात है. आगे देखेंगे क्या होगा. महागठबंधन के वरिष्ठ नेता जो तय करेंगे वो ही सर्वोपरि होगा.
मोकामा का विकास करना है.
ललन सिंह को गार्जियन बताते हुए नीलम देवी ने कहा कि ललन सिंह हमारे साथ थे. कोई दुश्मनी नहीं थी. चुनाव प्रचार के दौरान स्टेज पर ललन सिंह के साथ थे. उन्होंने कहा कि हमको बस मोकामा की जनता की सेवा करनी है. चाहे जिस तरह सेवा हो. हमको मोकामा का विकास करना है. वहीं अनंत सिंह से मिलने की बात पर कहा कि हम कैसे उनसे मिलने जा सकते हैं.
बता दें कि नीलम देवी ने मोकामा में कुल 16 हजार 741 वोटों से जीत दर्ज करते हुए बीजेपी को हराया है. मोकामा उनकी जीत से जश्न मना रहा. अनंत सिंह के आवास पर भी सभी लोग पूरी तरह से जश्न में डूबे हैं.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर : उजियारपुर बीआरसी कैंपस से एक डाटा…
लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है.…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर में रविवार को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘2005 से पहले कुछ…
लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी सरकार में फुड प्रोसेसिंग मंत्री चिराग पासवान…
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा…