बिहार: रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा एसआई, केस कमजोर करने की एवज में ले रहा था घूस
बिहार में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए निगरानी विभाग काफी सख्ती के साथ काम कर रही है। निगरानी विभाग के तरफ से राज्य में आए दिन किसी न किसी जिलें में छापेमारी कर भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला पूर्णिया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां निगरानी विभाग द्वारा एक पुलिसकर्मी को घुस लेते गिरफ्तार किया गया है।
इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया जिले के मुफ्फसिल पुलिस थाने में तैनात एसआई को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। एसआई मटिया चौक के पास से केस कमजोर करने की एवज में किसी से रुपये ले रहा था। तभी पटना और भागलपुर निगरानी टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी उपाधीक्षक अरुण कुमार पासवान ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
बता दें कि, इससे पहले जुलाई के महीने में पूर्णिया से ही निगरानी विभाग ने छापेमारी करते हुए एक दारोगा को गिरफ्तार किया था। टीम ने इन्हें 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। निगरानी विभाग ने इसे थाने के बगल में चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद संतोष कुमार और उनके सहयोगी को निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया था।
पिछले महीने पूर्णिया SP के ठिकानों पर विशेष निगरानी टीम की हुई थी छापेमारी
पिछले महीने पूर्णिया SP दयाशंकर के आवास पर भ्रष्टाचार के आरोप में विशेष निगरानी इकाई की टीम ने छापेमारी की थी। एसपी दयाशंकर के साथ सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह, एसपी के रीडर नीरज कुमार सिंह व सिपाही सावन कुमार (टेलीफोन डयूटी) के ठिकानों पर छापेमारी हुई। इसमें आय से करीब 72 लाख रुपये अधिक संपत्ति मिली थी। जिसके बाद गृह विभाग ने तत्काल प्रभाव से पूर्णिया एसपी को निलंबित करने का फरमान जारी किया था।






