हमसफर एक्सप्रेस में दिल्ली के लिए यात्रा कर रहे एक यात्री को हर्ट अटैक आने के बाद बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर उतार कर रेलवे सुरक्षा बल ने अस्पताल पहुंचाया, जहां बीच रास्ते में यात्री ने दम तोड़ दिया। फिर बाद में चिकित्सक ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान समस्तीपुर निवासी रघुनंदन प्रसाद के 46 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र प्रसाद वर्मा के रूप में की गई है। वे फिलहाल वेस्ट दिल्ली के सी-6/76 नंगली बिहार, बापरौला में निवास करते थे।
जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 15705 हमसफर एक्सप्रेस के कोच संख्या- स्-1 में बर्थ संख्या- 49 पर यात्रा कर रहे यात्री जितेन्द्र प्रसाद वर्मा के सीने में दर्द होने पर उनकी पत्नी मनीषा वर्मा और बेटी काजल वर्मा ने रेलवे के टाल-फ्री नंबर पर फोन कर इलाज के लिए चिकित्सक की मांग की। इसके बाद बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर रेल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी द्वारा यात्री की जांच कर उच्चरक्तचाप बताकर उन्हें दवा व सूई भी दी गई।
बापूधाम स्टेशन से ट्रेन के खुलने के बाद यात्री की स्थिति और बिगड़ गई। इसके बाद स्वजनों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन रोकी। ट्रेन के रुकते ही आरपीएफ के पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल हिन्गुलाल काजी मौके पर पहुंच यात्री को नीचे उतारा और ई-रिक्शा में बैठाकर छतौनी स्थित रहमानिया हॉस्पिटल भेजवाया गया, जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। नर्सिंग होम पहुंचने पर डा. शहीद एकबाल रिजवी ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हसनपुर :- कसिया गांव में तेज रफ्तार से…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- बंगरा थाना क्षेत्र के नगर परिषद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सिंघिया :- सिंघिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मुख्य…
समस्तीपुर : आरपीएफ समस्तीपुर ने 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में एक यात्री के छुटे लेडिज पर्स…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- आरपीएफ शाहपुर पटोरी की टीम ने…