समस्तीपुर में खतरनाक प्रदूषण, बिहार के कई शहरों में AQI 300 के पार
देश की राजधानी दिल्ली ही नहीं बिहार में भी प्रदूषण बढ़ गया है। कटिहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। आज शनिवार 4 नवंबर सुबह 6 बजे समस्तीपुर का AQI 327 है. बेगूसराय, दरभंगा, पूर्णिया समेत पांच शहरों में भी हवा बहुत खराब श्रेणी में है। राजधानी पटना के सभी इलाकों में एक्यूआई (AQI) 200 के ऊपर है।
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कटिहार सबसे प्रदूषित शहर रहा, यहां एक्यूआई 402 दर्ज किया गया, जो कि खतरनाक श्रेणी में है। इसके अलावा बेगूसराय में 305, दरभंगा में 312, मोतिहारी में 373, पूर्णिया में 321 और सीवान में 312 एक्यूआई रहा।
AQI के अंक शहर की वायु गुणवत्ता का असर निर्धारित करते हैं। AQI को कई वर्गों में बांटा गया है और उसी के अनुरूप वायु गुणवत्ता पर क्या असर होगा इसका निर्धारण होता है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स के अंक क्या प्रदर्शित करते हैं नीचे देखें-
AQI 0-50 यानी हवा अच्छी है
AQI 51-100 यानी हवा ठीक है (संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत)
AQI 101-200 यानी हवा अच्छी नहीं है (फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत)
AQI 201-300 यानी हवा खराब है (लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत)
AQI 301-400 यानी हवा बहुत खराब है (लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा)
AQI 401-500 यानी हवा खतरनाक है (स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खराब)