बिहार: सिलेंडर ब्लास्ट से अगलगी, क्वार्टर में रखा सारा सामान जलकर हुआ राख, धमाके से उड़ी छत
बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में रविवार की रात अगलगी हो गई। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार रिफाइनरी कर्मी संजय कुमार के क्वार्टर नंबर F 3-33 में आग लग गई। आग रात 11 बजे के करीब तब लगी जब उन्होंने अपनी हाल ही में खरीदी ओला स्कूटी को चार्ज में लगाया था। चार्ज में लगाते ही चार्जिंग प्वाइंट में जोरदार धमाका हुआ और फिर वहां से आग ने पहले ओला स्कूटी और फिर पूरे क्वार्टर को अपनी चपेट में ले लिया।
इस अगलगी में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद क्वार्टर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं जोरदार धमाके के साथ लगी आग के बाद कुछ देर के लिए आसपास अफरातफरी मची गई। जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन वाहन पहुंचे और उन्होंने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
घटना को सामने से देखने वालों के अनुसार आग ने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया। लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन यह प्रयास नाकाम रहा। फिर बाद में किसी तरह इसकी सूचना दमकल कर्मी को दी। मौके पर दमकल कर्मी की टीम पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने के दौरान एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से झुलस भी गए। उनका इलाज शहर के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
इनपुट: दैनिक भास्कर