लालू यादव के ऑपरेशन से पहले सुलझा आरजेडी का झगड़ा, जगदानंद सिंह 58 दिन बाद पार्टी ऑफिस पहुंचे
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के मनाने के बाद आखिरकार जगदानंद सिंह मान ही गए और 58 दिन बाद आज मंगलवार को राजधानी पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। रुठने-मनाने के जारी इस सिलिसिले के बीच जगदा बाबू को तेजस्वी यादव खुद अपने गाड़ी में लेकर आरजेडी के दफ्तर पहुंचे।
बता दें कि जगदानंद सिंह दो अक्टूबर के बाद से कार्यालय नहीं आ रहे थे। दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनकी मुलाकात हुई थी। बीते शुक्रवार की रात पटना लौटने के बाद शनिवार की शाम तेजस्वी यादव से भी उनकी मुलाकात हुई थी।
जगदानंद सिंह ने खफा होकर पार्टी से दूरियां बना ली थी। आरजेडी के किसी भी समारोह में वह शामिल नहीं हो रहे थे। दिल्ली में आयोजित हुई आरजेडी के अधिवेशन में भी वो नहीं पहुंचे थे। उनकी नाराजगी को लेकर लगातार चर्चे हो रहे थे। कई बार तो ये भी कहा गया कि जगदानंद सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की पोस्ट से इस्तीफा दे देंगे। अब्दुल बारी सिद्दीकी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के कयास लगाए जा रहे थे। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव उनको मनाने में सफल हो गए।