राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को उनकी सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्या किडनी देंगी। इसका निर्णय कैसे लिया गया? इसपर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी। रविवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लालू को परिवार के सभी सदस्य किडनी देने के लिए तैयार थे। चिकित्सक ने भी कहा था कि कोई स्वजन ही किडनी दे, लेकिन बेस्ट मैच रोहिणी का निकला। इसके बाद यह फैसला लिया गया कि वही पिता जी को किडनी देंगी। बता दें कि लालू प्रसाद बीमार हैं। डाक्टरों ने उनके स्वस्थ होने के लिए किडनी ट्रांसप्लांट करने की जरूरत बताई है। सिंगापुर में जल्द ही लालू का आपरेशन होगा। लालू की बेटी रोहिणी आचार्या उन्हें किडनी देंगी।
सेंटर फार किडनी डिजीज में चल रहा इलाज
डेढ़ दर्जन से अधिक बीमारियों से लड़ रहे लालू का सिंगापुर में ही किडनी ट्रांसप्लांट होना है। सेंटर फार किडनी डिजीज में लालू का इलाज चल रहा है। डाक्टरों ने बेटी रोहिणी आचार्या के किडनी देने को स्वीकृति भी दे दी है। सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बिहार की राजनीति में भी हस्तक्षेप करती हैं। ट्विटर के माध्यम से वह हर दिन वह लालू-तेजस्वी पर विरोधियों के हमले का जवाब देती हैं।
स्वास्थ्य जांच के लिए सिंगापुर गए थे लालू
बता दें कि 12 अक्टूबर को लालू प्रसाद सिंगापुर गए थे। राजद सुप्रीमो के साथ पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बड़ी पुत्री एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी थीं। दो दिन बाद ही डाक्टरों ने लालू के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। रोहिणी की भी जांच हुई। उसके बाद चिकित्सकों ने किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर स्वीकृति दे दी।
उसी दिन लालू की बेटी रोहिणी ने भावुक ट्वीट किया। माइक्रो ब्लागिंग साइट पर लिखा लोगों की आवाज को जिसने किया बुलंद, आज वहीं दर्जनों बीमारियों से लड़ रहा हैं जंग। पापा ने हर संकट से पाई है मुक्ति, जनता-जनार्दन की दुआओं की कुछ ऐसी है शक्ति।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…
लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- खुदीराम बोस पूसा रोड रेलवे स्टेशन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…