बिहार के युवा ध्यान दें, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आ गया मौका
मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या सुधार करने के लिए वैसे तो आप पूरे वर्ष भर आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए विभाग की ओर से विशेष अभियान भी चलाया जाता है। अभियान के दौरान ये सुविधाएं हासिल करना आसान होता है, क्योंकि इस दौरान निर्धारित कैलेंडर के अनुसार आवेदनों का निष्पादन किया जाता है। बिहार में मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान नवंबर महीने में ही शुरू होने वाला है।
आपकी उम्र जनवरी में 18 साल पूरी होने वाली है तो मतदाता सूची में नाम दर्ज करा कर मतदाता कार्ड हासिल कर सकते हैं।
चार दिन मतदान केंद्रों पर मिलेंगे बीएलओ
पटना जिले में 12 और 13 नवंबर तथा दिसंबर में तीन और चार तारीख को विशेष अभियान दिवस के रूप में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। अभियान के दौरान सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। मतदाता बनने के लिए आनलाइन प्रपत्र 6, 7 और 8 में आवेदन कर सकते हैं।
एप और पोर्टल से भी दे सकते हैं आवेदन
वोटर हेल्पलाइन एप एवं www.nvsp.in के माध्यम से प्रपत्र जमा कर सकते हैं। मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी जिला संपर्क केंद्र पर 0612 -1950 से ली जा सकती है। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा।