समस्तीपुर: बार-बालाओं के संग युवक का तंमचे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस
समस्तीपुर :- बिहार में हर्ष फायरिंग फैशन बन चुका है। प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद हाथ में तमंचे लहराए जा रहे हैं। जन्मदिन हो या शादी समारोह या कोई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम तमंचे ऐसे लहराए जाते हैं जैसे प्रशासन और पुलिस से उनकी सांठगांठ पहले से ही हो चुकी हो। तभी तो बेखबर तंमचे लहराए जाता है।
ताजा मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा की बताई जा रही है जहां एक कार्यक्रम समारोह में बार बालाओं के बीच ठुमके लगाए जा रहें और एक युवक हाथ में तमंचा लेकर बार-बालाओं के बीच तमंचा लेकर ठुमके लगाने पहुंचता है। तभी वहां मौजूद लोगों ने हाथ में तंमचे लिए हुए युवक को जमकर पिटाई कर दी। हालांकि समस्तीपुर टाउन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता हैं। लेकिन सवाल पुलिस से हैं इस प्रकार की वीडियो आए दिन देखने को मिल जाते हैं, लेकिन कार्यवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। अगर कार्यवाई सही से होती तो हर्ष फायरिंग या तंमचे पर डिस्को का वीडियो नही दिखाई देता ।