समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में दो फरवरी से होगा STET के लिए आवेदन, इस तरीख को होगी परीक्षा, जानें पूरा शेड्यूल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 की तिथि जारी कर दी है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि एसटीइटी का आयोजन छह से 24 अप्रैल 2023 तक किया जायेगा. परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. सीटीइटी में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू हो जायेगी. आवेदन 14 फरवरी तक कर सकते हैं. एसटीइटी का एडमिट कार्ड 24 मार्च को जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा के बाद आंसर की पर दो से पांच मई 2023 तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. परीक्षा फल जून 2023 में किसी भी दिन जारी कर दिया जायेगा.

आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ सकती है

आनंद किशोर ने कहा कि आवेदन करने की अंतिम तिथि या लेट फाइन के साथ आवेदन करने की तिथि समिति अपने अनुसार बढ़ा भी सकती है. लेकिन तिथि विस्तार करने का फैसला समिति सभी परिस्थितियों को देख कर करेगी. उन्होंने कहा कि अब हर वर्ष एसटीइटी का आयोजन किया जायेगा. एसटीइटी आवेदन के लिए जारी विज्ञप्ति के समय विस्तृत जानकारी भी दी जायेगी.

IMG 20220723 WA0098

सब्जेक्ट व रिक्तियों की जानकारी शिक्षा विभाग के अनुसार जारी की जायेगी. शिक्षा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर ही एसटीइटी की परीक्षा होगी. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर परीक्षा-2025 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 से 25 सितंबर तक किया जायेगा.

IMG 20220728 WA0089

इस तारीख से होगी नौवीं की आंतरिक परीक्षा

आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा- 2024 में शामिल होने के लिए रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की कक्षा नौवीं की आंतरिक वार्षिक परीक्षा -2023 फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के प्रथम सप्ताह में होगी. वहीं, इन स्टूडेंट्स का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 27 जुलाई को जारी किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार 10 अगस्त तक करवा सकते हैं. ऑनलाइन त्रुटि सुधार के बाद मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड 23 अगस्त को जारी कर दिया जायेगा. संस्थान इसे सात सितंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं.

IMG 20221203 WA0079 01

JPCS3 01IMG 20221203 WA0074 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221130 WA0095IMG 20221117 WA0072Post 183