समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

हीरो नहीं विलेन हैं ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ के नायक अमित लोढ़ा: स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने संगीन में लोढ़ा के खिलाफ केस दर्ज किया

नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रहे वेब सीरिज ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ के नायक और आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा असल जिंदगी में हीरो नहीं विलेन हैं. ये हम नहीं बल्कि बिहार सरकार कह रही है. बिहार सरकार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने अमित लोढा पर गंभीर आरोप लगाये हैं. लोढ़ा के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने केस दर्ज किया

बिहार सरकार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट यानि SVU ने आज अमित लोढा के खिलाफ केस दर्ज होने की जानकारी दी है. SVU की ओऱ से दी जानकारी के मुताबिक IPS अमित लोढा  मगध क्षेत्र गया के आईजी पद पर तैनात थे. इस दौरान उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और निजी स्वार्थ और लाभ के लिए वित्तीय गड़बड़ी यानि घोटाले का आऱोप लगा था. अमित लोढ़ा के खिलाफ लगे आऱोपों की जांच करायी गयी थी जिसमें उनके खिलाफ लगे आऱोपों को प्रथम दृष्टया सही पाया गया था.

IMG 20220723 WA0098

स्पेशल विजिलेंस यूनिट के मुताबिक निगरानी विभाग के दिशा निर्देशों के साथ साथ प्रारंभिक जांच में पाये गये सबूतों और तथ्यों के आधार पर अमित लोढ़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने 7 दिसंबर को अमित लोढा के खिलाफ कांड संख्या-17/2022 दर्ज किया गया है. अमित लोढ़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून यानि पीसी एक्ट की धाराओं के साथ साथ आईपीसी की धारा 120 बी और 168 के तहत केस दर्ज किया गया है.

IMG 20220728 WA0089

वेबसीरिज को लेकर भी मुकदमा

बिहार सरकार ने अमित लोढा के खिलाफ इस बात को लेकर भी मुकदमा किया है कि उन्होंने खाकी वेबसीरिज द बिहार चैप्टर क्यों बनवाया. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने ये भी आरोप लगाया है कि सरकारी सेवक रहते अमित लोढ़ा ने नेटफ्लिक्स औऱ फ्राइडे स्टोरी टेलर के साथ करार कर पैसे कमाये. इसके कारण ही उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 168 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

IMG 20221203 WA0079 01

बता दें कि अमित लोढ़ा के गया के आईजी रहते वहां के एसएसपी आदित्य कुमार से विवाद हुआ था. शराब के एक मामले में थानेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर आईजी अमित लोढ़ा ने एक्शन लिया था. इसके बाद तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार से उनका विवाद हुआ. इसी साल 2 फरवरी को राज्य सरकार ने गया के आईजी और एसएसपी दोनों का ट्रांसफर कर दिया था. ये वही आदित्य कुमार हैं जिन पर पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने नाम का फर्जी कॉल करा कर अपने खिलाफ केस खत्म कराने का आरोप लगा है. अब राज्य सरकार ने अमित लोढा के खिलाफ केस दर्ज किया है.

IMG 20221117 WA0072IMG 20221203 WA0074 01IMG 20221130 WA00951 840x760 1IMG 20211012 WA0017JPCS3 01Banner 03 01