समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार के आरा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते युवकों का वीडियो वायरल, 5 गिरफ्तार

बिहार के भोजपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। ये वीडियो चांदी गांव का बताया जा रहा है। भोजपुर SP ने देश विरोधी नारे लगाने वाले युवाओं की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है।

यह वीडियो बैडमिंटन मैच के दौरान का है। फाइल मैच के बाद ट्रॉपी वितरण के बाद कुछ युवक उसे लेकर जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ने लगे। इस दौरान युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस पर बवाल मच गया है। भोजपुर SP संजय सिंह ने जांच और एफआईआर के आदेश जारी किए।

IMG 20221030 WA0004

इस मामले में चौकीदार के बयान पर पांच नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। जिसमें मो. अरमान, मो. तनवीर आलम, कल्लू और सोनू को गिरफ्तार किया गया है।

जश्न में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

बताया जा रहा है कि कोईलवर प्रखंड के नरबीरपुर टोला, चांदी में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा था। बुधवार की रात कोईलवर बनाम चांदी के बीच फाइनल टूर्नामेंट आयोजित था। टूर्नामेंट के दौरान कुछ पंचायत प्रतिनिधि और कोई लवर ब्लाक के नेता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। एक पूर्व विधायक को भी बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आए थे। चर्चा है कि टूर्नामेंट के दौरान चांदी की टीम विजयी हुई और ट्राफी पर कब्जा जमा लिया

IMG 20220728 WA0089

वीडियो में दिख रहा है कि एक ब्लू रंग का कपड़ा पहने हुए युवक वीडियो बना रहा है, तो वहीं दो लड़कों ने हाथ में ट्रॉफी उठा रखी है। इनके अगल-बगल भी कई युवक मौजूद हैं, जो जीत के जश्न में ट्रॉफी के साथ घूमते दिख रहे हैं। वहीं युवक मार्च करते हुए देश विरोधी नारे भी लगा रहे हैं।

Samastipur News Page Design 1 scaled

SP ने दिए कार्रवाई के आदेश

वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस वायरल हो रहे वीडियो की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही वायरल वीडियो में जितने भी युवक दिख रहे हैं उनकी खोजबीन हो रही है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद चांदी थानाध्यक्ष भी मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वीडियो में दिख रहे पांच युवकों की पहचान के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221203 WA0074 01IMG 20221130 WA0095JPCS3 01IMG 20221203 WA0079 01Post 183