बिहार में भागलपुर के सबौर प्रखंड के रजंदीपुर के मध्य विद्यालय में मिड डे मील में कीड़ा मिलने का मामला सामने आया है. इसको लेकर बच्चों के अभिभावकों ने हंगामा किया है. उनका आरोप है कि ये पहला मामला नहीं है. पिछले चार दिनों से ये सिलसिला जारी है.
प्रधानाध्यापक ने कहा बासमती चावल
अभिभावकों का आरोप है कि शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक ने संज्ञान नहीं लिया. इतना ही नहीं जब बच्चों ने थाली में कीड़ा दिखाया तो प्रधानाध्यापक ने कहा कि बासमती चावल है. इसके बाद उन्होंने बच्चों को उसे खाने के लिए मजबूर किया.
अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा
हंगामा करते हुए अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में अच्छा खाना नहीं मिलता है. शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती है. प्रधानाध्यापक बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. किसी दिन बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.
प्रधानाध्यापक ने कहा ‘आगे से ध्यान रखूंगा’
इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि आगे से इस पर ध्यान रखूंगा. हम लोग साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं, लेकिन इस तरह की घटना मेरी समझ से भी परे है.
छात्र ने कहा ‘4 दिनों से कर रहा हूं शिकायत’
कक्षा 6 के एक छात्र ने कहा कि विद्यालय के खाने में लगातार 4 दिन से कीड़े निकल रहे हैं. शिकायत करने पर डांटकर भेज दिया जाता है. उसका आरोप है कि बच्चों के लिए मंगाए जाने वाले अंडे प्रिंसिपल चुरा लेते हैं.
शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे
खाने में कीड़े की घटना पर मंडल रजनदीपुर जिला परिषद सदस्य का कहना है कि प्राचार्य की शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार…
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के नेतृत्व में विभाग में…
बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता की प्रीलिम्स परीक्षा जो 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 केंद्रों…
बिहार के मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में NIA की टीम ने 6 जगहों पर छापेमारी…
बिहार में नालंदा जिले की ऐतिहासिक नगरी राजगीर में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा।…