बिहार पहुंचे द ग्रेट खली ने कहा- यहां पर रेसलिंग का बहुत स्कोप, युवाओं को दी नशे से दूर रहने की नसीहत
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट के जरिए दुनिया भर में भारत का परचम लहराने वाले द ग्रेट खली बिहार के लोगों के फैन हो गए हैं। दरअसल भागलपुर में एक प्राइवेट स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने द ग्रेट खली आए थे। इस मौके पर उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ काफी गर्मजोशी से बातचीत की।
उन्होंने बिहार के युवाओं को मेहनती करार दिया। साथ ही उन्होंने बिहार के युवाओं को नशा से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अगर नशा ही करना है तो आप खेल में नशा करें, जिम जाएं, योगा करें और पढ़ाई कर अपने देश का मान बढ़ाएं। खली ने कहा कि नशा करने से हमारी सेहत खराब होती है। साथ ही पूरे परिवार को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
भारत में रेसलिंग का बहुत स्पोक है पर हर चीज का होता है राजनीतिकरण
खली ने कहा कि भारत में रेसलिंग का स्कोप तो बहुत है, लेकिन हर चीज का राजनीतिकरण हो जाता है. राजनीतिकरण खेल में ना हो तो भारत रेसलिंग के क्षेत्र में भी बहुत आगे जा सकता है. यूपी, पंजाब और हरियाणा में कई रेसलर इंटरनेशनल लेवल, नेशनल लेवल तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे कोचिंग के भी कुछ स्टूडेंट्स हैं. हमने खली ढाबा खोला है. जिसमें रैसलर्स को उचित डाइट और खाने की चीजें दी जाती हैं.