बिहार सरकार ने जारी किया स्कॉलरशिप का पैसा, क्लास 1 से 8 तक पढ़ने वाले 16.75 लाख बच्चों को मिलेंगे इतने रुपये
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बिहार छात्रवृत्ति योजना 2023 का ऐलान कर दिया है जिसके तहत कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक 16.75 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना के लिए बिहार सरकार की तरफ से 61.25 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य उन बच्चों और परिवारों को शिक्षा के प्रति जागरुक करना है जो कमजोर वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। बढ़ती महंगाई के बीच छात्रवृत्ति उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करेगी और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार पर पढ़ाई के खर्च का बोझ कम पड़ेगा।
बिहार छात्रवृत्ति योजना उन बच्चों के लिए शुरू की गई थी जो आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं को वापस स्कूल लाने और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए ये छात्रवृत्ति योजना काफी मददगार साबित हुई है। आर्थिक रूप से कमजोर 16.75 लाख होनहार बच्चों को 50 से 150 रुपए मासिक छात्रवृत्ति दी जाती है। इस योजना के तहत छात्रवृत्ति का पैसा डीबीटी के जरिए सीधे खाते में दिए जाते हैं।