एलजेपी (आर) चीफ चिराग पासवान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अमिता शाह से मुलाकात के दौरान चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते आपराधिक मामलों की जानकारी उन्हें दी और बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. इतना ही नहीं इस दौरान चिराग ने एक चिट्ठी के जरिए अमित शाह से बिहार में चल रही घटनायों पार्ट भी ध्यान केंद्रित करने का भी आग्रह किया है. अमित शाह को सौंपी गई अपनी चिट्ठी में चिराग पासन ने कहा है कि, बिहार में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से लोग सहमे हुए है और प्रशासन की संरक्षण में जहरीली शराब बेची जा रही है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.
चिराग पासवान ने पत्र में आगे लिखा कि पूरे बिहार में चीख पुकार है और राज्य की महागठबंधन सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनी सबकुछ देख रही है. चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. चिराग पासवान ने चिट्ठी में लिखा है कि, पिछले दिनों सारण जिले में जहरीली शराब का सेवन करने से कई लोगों की जान गई है. सरकार गलत आंकड़ें पेश कर रही है. मृतकों की संख्या 150 से भी ज्यादा है. सभी मृतक गरीब और कमजोर वर्ग के हैं.
चिराग पासवान ने ये भी लिखा है कि उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की और लोगों ने उन्हें बताया कि सब कुछ प्रशासन के संरक्षण में चल रहा है. शराब लोगों को प्रशासन की मिलीभगत से आसानी से मिल जा रही है.
चिराग पासवान ने ये भी कहा है कि, बिहार में आज के समाय में कानून का राज नहीं रह गया है. बालू माफिया, शराब माफिया, भू-माफिया को सरकार की तरफ से संरक्षण मिल रहा है. महागठबंधन सरकार हर मोर्चे पर फेल है और इसलिए बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना जरूरी है.
समस्तीपुर में आवारा कुत्तों ने 10 साल की एक बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला…
बिहार के अररिया जिले में एक शिक्षक ने रिटायरमेंट के अगले ही दिन नई नौकरी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो पशुपति पारस…
बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर के इशांत राज ने अपने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और…