अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार कांग्रेस की कमान संभाल ली है. अब उनके आने के बाद महागठबंधन सरकार में नई मांग भी उठने लगी है. इस महागठबंधन में सहयोगी दल कांग्रेस ने डिमांड रख दी है कि बिहार सरकार में पार्टी से दो और मंत्री होने चाहिए. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने यह मांग की है. उन्होंने यह भी कहा है कि वे इसके लिए नीतीश कुमार से बात भी करेंगे.
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार में आपस में समन्वय की कमी है इसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की एक समन्वय समिति बननी चाहिए.
बता दें कि अभी कांग्रेस के दो मंत्री हैं. अफाक अहमद और प्रसाद गौतम. अब इन दो के अलावा और दो मंत्री पद की मांग से ऐसा लगता है कि महागठबंधन में टेंशन बढ़ने वाली है. हालांकि देखना होगा कि यह मांग पूरी होती है फिर खेल कुछ और होता है.
विधायकों के हिसाब से अखिलेश ने रखी मांग
दो और मंत्री पद को लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि विधायकों के हिसाब से बिहार सरकार में पार्टी के दो और मंत्री होने चाहिए. अब अखिलेश प्रसाद सिंह की इस मांग से अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया आनी तय है. आपको बता दें कि पहले ही लगातार बीजेपी जो है वह जेडीयू पर निशाना साध रही है और अब महागठबंधन के भीतर से ही इस तरह की मांग होने लगी है तो जाहिर है कि बयानबाजी भी तेज होगी. हालांकि पहले भी मंत्री पद को लेकर कांग्रेस मांग कर चुकी है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…