बिहार: छपरा में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की संदिग्ध मौत, कई की हालत गंभीर
बिहार के छपरा में इसुआपुर थाना क्षेत्र में पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. वहीं दो व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पांचों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. हालांकि प्रशासन जहरीली शराब पीने से मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है. वहीं, दो बीमार लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
दो लोगों की हुई पहचानः
जहरीली शराब पीने से मृत एक व्यक्ति की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी वकील सिंह के पुत्र संजय सिंह के रुप में की गई है. वहीं एक अन्य मृत व्यक्ति की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के यदू मोर निवासी यदु सिंह के पुत्र कुणाल कुमार सिंह के रूप में की गई है. वहीं दो लोगों जहरीली शराब पीने से गंभीर एक युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी विजेंद्र कुमार सिन्हा का 38 वर्षीय पुत्र अमित रंजन तथा दूसरा युवक मशरक थाना क्षेत्र निवासी गणेश राम का पुत्र हरेंद्र राम बताया गया है. अमित रंजन का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
जिला प्रशासन में हड़कंपः
घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. डॉक्टर ने आशंका जताई है कि पांचों व्यक्ति की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. लेकिन मौत का असल कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. बता दें कि सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मौत की ये घटना कोई पहली है. यहां जहरीली शराब पीने से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है.
बिहार में जहरीली शराब पीने से कब-कब हुई मौत
बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत अब एक आम हो गई है, उसके वावजूद इस दिशा में कोई सख्त कार्रवाई शासन की तरफ से नहीं की जा रही है. 5 अगस्त 2022 को बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत हुई थी और 17 लोगों ने अपनी आंख की रोशनी को खो दी थी. वहीं 21 मार्च 2022 को बिहार के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें सबसे ज्यादा मौतें भागलपुर जिले में हुईं, जहां 22 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा बांका जिले में 12 और मधेपुरा में 3 लोगों की जान चली गई. 5 नवंबर 2021 में मुजफ्फरपुर के बेतिया में 8 और गोपालगंज में 16 लोगों की मौत हो गई.