जिस छपरा में जहरीली शराब से 75 मर गए वहीं जेडीयू नेता के घर में किराएदार के पास शराब और स्पिरिट मिला
बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद हड़कंप मचा है तो वहीं लगातार छापेमारी के बाद कार्रवाई भी हो रही है. छपरा के मढ़ौरा नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक जेडीयू नेता के मकान से मंगलवार को पुलिस ने अंग्रेजी और देसी शराब जब्त की है. इसके साथ ही एक महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की जिसके बाद सफलता भी मिली.
बताया जाता है कि जेडीयू के प्रदेश नेता कामेश्वर सिंह का एक मकान मढ़ौरा नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड में भी है. यहां किराएदार के यहां से शराब बरामद की गई है. जेडीयू नेता अपने मढ़ौरा आवास पर रहते नहीं हैं. इस मकान में किराएदार के रूप में सरोज महतो और उसकी पत्नी रहती है. इस घटना में छापेमारी के बाद पुलिस ने घर की एक महिला को हिरासत में ले लिया है.
नगर थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी. उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो कमरे में टेट्रा पैक और अंग्रेजी शराब की दो बोतल मिली. इसके अलावा देसी शराब को भी बरामद किया गया है.
उत्पाद विभाग की टीम भी थी साथ
इस छापेमारी में पुलिस के अलावा उत्पाद विभाग की टीम भी थी. दोनों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर जेडीयू नेता कामेश्वर सिंह के मढ़ौरा स्थित घर से शराब बरामद की है. कामेश्वर सिंह मशरक के रहने वाले हैं. वही मशरक जहां जहरीली शराब से सबसे अधिक अभी मौत हुई है. उनका एक मकान मढ़ौरा में है. कामेश्वर सिंह जेडीयू राज्य परिषद के सदस्य हैं.