Bihar

बिहार में शकील ने जिवित अवस्था में ही नीलम के हाथ-कान और स्त’न काटे, भागलपुर में दिल्ली की श्र’द्धा जैसी ह’त्या

बिहार की नीलम की दिल्ली की श्रद्धा की तरह ही हत्या कर दी गई। उसी के गांव के शकील ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला के हाथ, कान और स्तन काट डाले। आरोपियों ने उसका पैर भी काटने की कोशिश की, लेकिन किसी के आने की आहट सुनकर दोनों भाग निकले। इलाज के लिए ले जाते समय महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई।

शनिवार को पीरपैंती थानाक्षेत्र के छोटी दिलौरी के पास सड़क किनारे नीलम देवी (40 वर्ष) की धारदार हथियार से काट-काटकर हत्या कर दी गई। पीरपैंती बाजार के मोहम्मद शकील ने महिला के सिर पर पीछे से हमला किया। फिर उसे सड़क के नीचे खेत में गिरा दिया। वहां पहले से हथियार के साथ मौजूद शकील के भाई मोहम्मद शेख जुद्दीन के साथ मिलकर महिला के हाथ, कान और स्तन काट डाले।

IMG 20220723 WA0098IMG 20220723 WA0098

मौके पर एक की चप्पल और गमछा पड़ा हुआ था। पीरपैंती पुलिस ने घटनास्थल से टूटी चुड़ियां और खून से सनी मिट्टी भी बरामद की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी शकील और उसके साथी मोहम्मद जुद्दीन को गिरफ्तार किया है।

मां ने बेटे को बताई पूरी वारदात

महिला के बेटे कुंदन ने बताया कि वह अपनी मां को साइकिल पर लेकर पीरपैंती बाजार गया था। घर लौटने के दौरान सिंघिया पुल से कुछ दूर आगे मां को उतारकर वह बासा में रुक गया। मां पैदल ही घर जाने लगी। उसी समय शकील और जुद्दीन ने वारदात को अंजाम दिया।

उधर से गुजर रहे एक राहगीर ने चीखना-कराहना सुनकर पिता अशोक यादव को फोन कर घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर खून से लथपथ मां ने बेटे को बताया कि पीरपैंती बाजार के शकील ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर धारदार हथियार से मेरे अंग काट दिए हैं। किसी को आता देख दोनों वहां से भाग गए।

पुलिस ने बरामद किया हथियार

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है। आरोपियों ने मुर्गी काटने वाले चॉपर से महिला के अंगों को काटा था। पुलिस ने इसके अलावा आरोपियों के घर से और भी हथियार बरामद किए हैं।

मृतका की दुकान पर आता था आरोपी

मृतका के पति अशोक यादव ने बताया कि वह किराने की दुकान चलाते हैं। उनकी पत्नी नीलम भी दुकान में बैठती थी। बिना काम के मोहम्मद शकील उसकी दुकान पर आता था। अक्सर बिना काम के आता था तो पत्नी ने मना कर दिया कि तुम्हारा चरित्र खराब है इसलिए दुकान पर मत आना।

मना करने पर शकील ने दुकान पर आना बंद कर दिया था, लेकिन खुन्नस पाल बैठा था। जिस जगह पर घटना हुई, उससे कुछ ही दूरी पर शकील मियां खेती करता था। वहीं पर मृतका का भी खेत है।

महिला की हत्या के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है। तनाव को देखते हुए 5 थानों की पुलिस के साथ एसडीओ मधुकांत और एसडीपीओ शिवानंद सिंह अन्य अफसरों के साथ कैंप कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पैसे के लेन-देन को लेकर था विवाद: पुलिस

एसडीओ और एसडीपीओ ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। एसएसपी बाबूराम ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि मृतका ने आरोपी से कुछ पैसे उधार लिए थे। पैसे लौटाने को लेकर एक माह पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। शनिवार को इसी को लेकर आरोपियों ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। गांव में तनाव नहीं है। एहतियात के तौर पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। कुछ शरारती तत्व अफवाह फैला रहे हैं। अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

Avinash Roy

Recent Posts

प्रशांत किशोर को लगा झटका, जन सुराज के पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने दिया पद से इस्तीफा, जानिए क्या है वजह?

वीआरएस लेकर जन सुराज पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने पार्टी…

9 minutes ago

समस्तीपुर के रामजी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के ‘Hall of Fame’ की सूची में शामिल, Official Website में तकनीकी खामी को पकड़ किया था सुचित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर के 17 वर्षीय रामजी राज…

3 hours ago

पाक संग सीजफायर के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर पर फिर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने मंगलवार से पंजाब में भारत-पाक सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी को…

3 hours ago

संसाधनों की कमी से जूझ रहे समस्तीपुर के फायर फाइटर्स, खराब पड़े है हाइड्रेंट, निजी भवन व होटलों से पानी भरने की मजबूरी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर [अविनाश कुमार राय] : आग पर काबू…

4 hours ago

ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर आज से दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलेगी एक जोड़ी ट्रेन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की…

5 hours ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल का मैनेजर 4 हजार रुपये घूस लेते हुआ गिरफ्तार; निगरानी की बड़ी कार्रवाई

समस्तीपुर : सदर अस्पताल परिसर में सोमवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब…

14 hours ago