समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

केंद्रीय विद्यालय में 13404 पदों पर बंपर वैकेंसी, 1500 रुपये आवेदन शुल्क

केंद्रीय विद्यालय में 13404 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ की वैकेंसी शामिल है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के अंतर्गत स्कूलों में इसके लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर तक है.

दो दिसंबर को केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा भर्ती के लिए दो विज्ञापन निकाला गया था. इसमें प्राइमरी टीचर (PRT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और कई नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है.

IMG 20220723 WA0098

1500 रुपये होगा आवेदन शुल्क

केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा निकाली गयी भर्ती के लिए आवेदन का शुल्क 1500 रुपये रखा गया है. उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपना पूरा व्यक्तिगत विवरण देना होगा. इसमें मोबाइल नंबर, इमेल आईडी आदि पहले दर्ज कराया होगा. पहले पेज का विवरण साइन अप करना होगा. इसके बाद संस्थान की तरफ से दिए गए विवरण के माध्यम से अभ्यर्थी को फिर से लॉगइन करना है. इसके बाद पूरा आवेदन भरना है. इस दौरान आवेदक को पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी पदों के लिए 1500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिए आवेदन करने के लिए कुछ कम रूपये देने होंगे. आवेदन का शुल्क आवेदक को ऑनलाइन ही जमा करना होगा.

IMG 20220728 WA0089

पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

प्राइमरी टीचर (पीआरटी) – 6414

प्राइमरी टीचर (म्यूजिक) – 303

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – 1409

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – 3176

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 702

स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 54

सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 322

IMG 20221203 WA0079 01

हिंदी ट्रांसलेटर – 11

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 156

असिस्टेंट इंजीनियर सिविल – 2

फाइनेंस ऑफिसर – 6

लाइब्रेरियन – 355

असिस्टेंट कमिश्नर – 52

प्रिंसिपल – 239

वाइस-प्रिंसिपल – 203

JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1Banner 03 01IMG 20221117 WA0072IMG 20221203 WA0074 01Post 183