पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर हंगामा: जमीन अधिग्रहण को लेकर बवाल, किसानों ने मजदूरों के बेस कैंप में की तोड़फोड़
बिहार सरकार के सबसे ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की जमीन अधिग्रहण को लेकर रविवार को किसानों ने बड़ी पहाड़ी में जमकर बवाल किया। जमीन अधिग्रहण करने को लेकर किसान पूर्व से ही काफी आक्रोशित रहे हैं। रविवार को किसानों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा और उन्होंने बड़ी पहाड़ी पर टायर ट्यूब जलाकर पटना फतुहा मार्ग को अवरुद्ध कर जमकर बवाल किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों का यह मानना है कि उनकी खेती योग्य भूमि सरकार अधिग्रहण कर रही है इससे किसानों के फसल को काफी नुकसान हो जाएगा और किसान बेरोजगार हो जाएंगे।
बताते चलें कि बिहार सरकार के सबसे ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर 500 करोड़ रुपए की स्वीकृति दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस राशि से मेट्रो ट्रेन के कोच के लिए 76 एकड़ जमीन का पटना के बड़ी पहाड़ी में अधिग्रहण किया गया है। जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान सरकार से खासे नाराज नजर आ रहे हैं। रविवार को किसानों का गुस्सा मजदूरों पर फूट पड़ा और उन्होंने मेट्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों को वहां से खदेड़ दिया।
इस दौरान किसानों ने मजदूरों पर जमकर पथराव किया और उनकी झोपड़ियों में आग लगा दी। इस घटना के बाद बड़ी पहाड़ी इलाके में घंटों अफरा-तफरी मचा रहा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
किसानों ने एक सुर में कहा कि वह जान दे देंगे लेकिन अपनी जमीन किसी भी कीमत पर सरकार को अधिग्रहण करने नहीं देंगे। किसानों का यह मानना है कि जमीन उनकी माता है और अगर उनकी जमीन चली गई तो वह अपने जीवन यापन के लिए क्या करेंगे।