बिहार के सारण में जहरीली शराब से 70 से अधिक मौतों के बाद भी तस्करी नहीं रुक रही है। गोपालगंज में नाबालिग शरीर में सेलो टेप के सहारे चिपका का विदेशी शराब ले जाते पकड़ा गया। बाइक की डिक्की सहित शरीर से विदेशी शराब के 74 पीस टेट्रा पैक बरामद किया गया।
नाबालिग को उत्पाद विभाग की टीम ने अपने हिरासत में ले लिया है। वहीं बरामद शराब और बाइक को जब्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई। घटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के क़िलपुर कांटा गांव के पास सेमरा मुख्य मार्ग की है।
दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली। जहां टीम को तलाशी के दौरान बाइक सवार नाबालिग के शरीर में सेलो टेप के सहारे चिपका रखे भारी मात्रा में विदेशी शराब का टेट्रा पैक बरामद किया गया।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थीं कि मोटरसाइकिल पर सवार एक शराब तस्कर यूपी से गोपालगंज के रास्ते सीवान लेकर जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा मुख्य मार्ग पर क़िलपुर कांटा गांव के पास वाहन जांच लगा दी गई। जिसके बाद उक्त मोटरसाइकिल सवार वहां पहुंचा।
उत्पाद विभाग की टीम ने उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान शराब के तस्करी कर रहे 16 वर्षीय नाबालिग ने अपने शरीर के चारो ओर विदेशी शराब के टेट्रा पैक सेलो टेप के मदद से चिपका रखा था। वही उसके डिक्की की जब तलाशी ली गई तो उसमें भी शराब रखी गई थी। कुल 74 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया। इस तस्करी के मामले में सीवान जिले के 16 वर्षीय निवासी एक तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर रेलवे…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पद्माकर सिंह लाला] :- समस्तीपुर जिले विद्यापतिनगर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े देशभर में होली की खुमारी छाई है। ऐसे…
होली के दिन मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया। जब अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी में सीबीआई…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली को लेकर शराब के तस्करी…