बिहार की नीतीश सरकार नया हेलिकॉप्टर और जेट इंजन विमान खरीदने जा रही है। मंगलवार को पटना में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। जेट इंजन विमान का इस्तेमाल राज्य के वीआईपी गेस्ट यानी विशिष्ट और अति विशिष्ट अतिथियों के आने-जाने के लिए किया जाएगा। इसके लिए एक हाईलेवल कमिटी का भी गठन होगा। नीतीश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुल 7 एजेंडों पर मुहर लगाई गई।
नीतीश सरकार की ओर से मंगलवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सिविल विमानन निदेशालय के राजकीय वायुयान संगठन में अभी राज्य के लिए किंग एयर सी-90, वीटी ईबीजी विमान उपलब्ध है। इसके अलावा डॉफिन एसए 365एन, वीटी-ईएनयू हेलिकॉप्टर भी है, जिसे उड़ने योग्य बनाने की कोशिश की जा रही है।
बिहार के सुदूर क्षेत्रों में स्थित रनवे की लंबाई कम होने और किसी भी हेलिपैड पर लैंड कराने योग्य एक हेलिकॉप्टर की जरूरत है। साथ ही राज्य से बाहर लंबी दूरी की यात्रा के लिए अभी सी-90 विमान की सीटिंग कैपिसिटी कम है और समय भी ज्यादा लगता है। इस वजह से राज्य सरकार बाहरी स्रोतों से जेट इंजन विमान की सेवा लेती है, जिसकी सीटिंग कैपिसिटी 10-2 है।
बिहार सरकार अब एक नया हेलिकॉप्टर और जेट इंजन विमान खरीदने जा रही है। इसके लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय विशेष क्रय समिति का गठन किया जाएगा, जिसे नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। सरकार का कहना है कि नए हेलिकॉप्टर और विमान का इस्तेमाल प्रशासनिक कार्यों, कानून व्यवस्था, आपदा और आपात स्थिति में विशिष्ट और अति विशिष्ट व्यक्तियों के आने-जाने के लिए किया जाएगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…