Bihar

पदभार के तीसरे दिन ही एक्शन मोड में नए DGP, बड़े अफसरों से लेकर सभी जिलों के थानेदार संग बैठक आज

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

बिहार के नए डीजीपी (Bihar New DGP) आरएस भट्टी (RS Bhatti) बुधवार को राज्य के पुलिस अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक करेंगे। डीजीपी एक बार में सभी जिलों के थानेदार से लेकर पुलिस मुख्यालय में बैठे एडीजी व डीजी स्तर के अधिकारियों से संवाद करेंगे। सभी जिलों के पुलिस कप्तान भी डीजीपी के साथ बैठक में शामिल होंगे। यह नए डीजीपी की राज्य भर के पुलिस अधिकारियों के साथ पहला औपचारिक संवाद होगा।

सूत्रों के अनुसार, बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। नए डीजीपी के साथ होने वाली बैठक में सभी क्षेत्रीय आइजी-डीआइजी को पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। इसके अलावा डीजी व एडीजी स्तर के अधिकारी भी पुलिस मुख्यालय में होने वाली बैठक में मौजूद रहेंगे। सबसे खास बात कि राज्य के एक हजार से अधिक थानों के प्रभारी भी डीजीपी की बैठक में आनलाइन जुड़ेंगे। इसके लिए थानेदारों को लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। सभी जिला कप्तानों की ओर से थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे जहां रहें, वहीं से बैठक में जुड़ेंगे।

मुख्यालय में देर शाम तक घूमती रहीं फाइलें

डीजीपी आरएस भट्टी के पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को उनका पहला दिन रहा। मुख्यालय की गलियारों में इस बदलाव की आहट देखी जा सकती थी। अमूमन शाम छह बजे के बाद खाली-खाली लगने वाले मुख्यालय में देर शाम तक अफसर व कर्मचारी काम में व्यस्त दिखे। मुख्यालय के गलियारों में फाइलें इधर से उधर दौड़ती रहीं। बड़े पुलिस अधिकारी भी देर तक अपने-अपने कमरों में दिखे। डीजीपी कंट्रोल रूम में भी अफरा-तफरी जैसी िस्थति रही। दिनभर अलग-अलग फाइलें तैयार की जाती रहीं। अधिकारी बस इतना ही कहते रहे कि अभी बहुत काम है।

मीटिंग की तैयारी करते रहे जिला कप्तान

डीजीपी के साथ बुधवार को होने वाली बैठक को लेकर क्षेत्रीय आइजी, डीआइजी व जिला कप्तान भी दिनभर तैयारी में व्यस्त रहे। खासकर हाल के दिनों में जिले में हुए अपराध, हत्या, लूट आदि का डाटा अपडेट किया जाता रहा। शराब से जुड़ी कार्रवाई और बरामदगी से जुड़े आंकड़ों की फाइल भी तैयार की जाती रही।

गुरुद्वारे में टेका मत्था, मुख्य सचिव से की मुलाकात

डीजीपी आरएस भट्टी ने डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार की सुबह तख्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका। डीजीपी करीब सवा सात बजे गुरुद्वारा पहुंचे और आधे घंटे से अधिक देर तक रुके। करीब आठ बजे वह पटना सिटी से निकल गए। बुधवार को ही डीजीपी ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से भी शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्य सचिव ने उन्हें शुभकमानाएं दीं।

Avinash Roy

Recent Posts

2020 में पीक हो गया, अब नीचे ही जाएंगे; तेजस्वी के अलविदा यात्रा बयान पर संजय झा का पलटवार, बता दी औकात?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…

12 घंटे ago

इस पद के लिए BPSC को नहीं मिला एक भी योग्य उम्मीदवार, वापस लेनी पड़ी वैकेंसी

बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…

12 घंटे ago

एनडीए में कोई भ्रम नहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा

NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…

15 घंटे ago

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

18 घंटे ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

18 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

19 घंटे ago