बिहार: ‘पापा ये टीवी मांग रहे हैं…नहीं तो मार देंगे’, भोजपुर में स्मार्ट टीवी के लिए पत्नी की हत्या
भोजपुर में एक स्मार्ट टीवी के लिए पति ने पिता और भाई के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद वो शव को एक प्लास्टिक से बांधकर छिपाने की तैयारी में थे। तभी लड़की का परिवार पहुंच गया। लड़की के पिता ने बताया कि 4 दिन पहले उसका फोन आया था। बोले रही थी पिताजी इस बार ये लोग स्मार्ट टीवी मांग रहे हैं…दे दीजिए हो जाए तो नहीं को ये मुझे मार देंगे। मैंने कुछ दिन का टाइम मांगा था।
अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के मोतीडीह गांव में एक नवविवाहिता की लाश मिली है। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने स्मार्ट टीवी के लिए उसने फांसी के फंदे से लटका कर मार डाला। ससुराल वाले शादी के दो महीने बाद से ही टीवी, कूलर आदि सामान की डिमांड कर रहे थे। नहीं देने पर बार-बार प्रताड़ित करने थे। रविवार को ससुराल वालों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर अब उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृत महिला की पहचान मोतीडीह गांव निवासी सोनू कुमार उर्फ राहुल की पत्नी नेहा कुमारी (20) के रूप में हुई।
पुलिस का कहना है कि मृत महिला के पिता के आवेदन के आधार पर आरोपी पति सोनू कुमार उर्फ राहुल, ससुर रमेश शर्मा और देवर को हिरासत में लिया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
मृत महिला के पिता ज्ञानचंद शर्मा का कहना है कि बेटी की मौत की सूचना पर हम लोग पहुंचे तो देखा कि घर से कुछ दूरी पर दामाद राहुल, उसके पिता और भाई सवारी गाड़ी पर नेहा की लाश को बांध रहे थे। ऐसा लगा कि वो लोग शव को ठिकाने की कोशिश कर रहे थे।
16 फरवरी को हुई थी शादी
ज्ञानचंद शर्मा ने बताया कि इसी साल 16 फरवरी को नेहा की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ राहुल से की थी। शादी के 2 महीने बाद से ही उसके ससुराल वालों द्वारा बराबर उसे कहा जाता था कि तुम्हारे पिता ने पंखा, कूलर और स्मार्ट टीवी नहीं दिया है। इसको लेकर वे लोग उसके साथ बराबर मारपीट व उसे प्रताड़ित करते थे।
जिसके बाद उन्होंने ससुराल वालों को कूलर खरीद के दे दिया था। इसके बाद उनकी बेटी ने उनसे फोन पर कहा कि पिताजी अबकी बार यह लोग एलसीडी (स्मार्ट) टीवी मांग रहे हैं। वह दे दीजिए तो उन्होंने कहा कि अभी पैसा नहीं है। कमाने दो उसके बाद मैं दे दूंगा, तुम अभी 6 महीना ठहरो। उसने 4 दिन पूर्व उसने अपने घरवालों से फोन पर बात भी की थी।
ससुराल वालों ने कहा- नेहा ने फांसी लगा ली
ज्ञानचंद शर्मा ने बताया कि रविवार को उनके समधी रमेश शर्मा ने फोन कर सूचना दी कि उनकी बेटी नेहा कुमारी फांसी लगा ली है। जब उन्होंने पूछा कि वह जीवित है कि मर गई। जिसके बाद उन्होंने बताया कि वह अभी जीवित है हम लोग पीरो सरकारी अस्पताल ले जा रहे हैं। सूचना पाकर जब उसके पिता सरकारी अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। इसके बाद वह अपनी बेटी के ससुराल मोतीडीह गांव पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि दरवाजे पर ताला लगा है।
इसके बाद पुलिस को सूचना दिया। इसके बाद उन लोगों की तलाश में हमलोग पुलिस के साथ निकल गए। घर से कुछ दूर आगे बढ़ने पर देखा कि घर से कुछ दूरी पर उसके पति, ससुर एवं देवर द्वारा एक सवारी गाड़ी पर उसके शव को बांधा जा रहा है। तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया। परिजनों का कहना है कि नेहा एक भाई व एक बहन में सबसे छोटी थी। घटना के बाद मां रामावती देवी एवं भाई सुजीत कुमार शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है।