समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में ‘पुष्पा’ स्टाइल में शराब तस्करी, पेट्रोल टैंकर में 4 चैंबर बने थे; 2 खाली थे 2 में रखी थी 25 लाख की शराब

साउथ की मूवी ‘पुष्पा’ में आपने चंदन की तस्करी के लिए दुध की टंकी का इस्तेमाल करते एक्टर अल्लू अर्जुन को देखा होगा। बिहार में कुछ इसी तरह शराब तस्कर तेल के टैंकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। नवादा में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने जांच अभियान के दौरान एक तेल टैंकर की तलाशी ली। जिसमें से 1798 लीटर शराब मिली। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी जा रही है।

दरअसल, रजौली के चेक पोस्ट पर रोज अभियान चलाया जाता है। इसी अभियान के दौरान 1758 लीटर विदेशी शराब को टैंकर से बरामद किया गया है। दो लोग की गिरफ्तारी भी की गई है जिससे विशेष पूछताछ भी किया जा रहा है। उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर झारखंड से आने वाली हर वाहनों की जांच सघनता से किया जा रहा था। इसी दौरान वाहन संख्या बीआर 9 सी 7821 समेकित जांच चौकी पर पहुंची।

IMG 20221030 WA0004

जांच के दौरान टंकी में चार चैंबर मिले। जांच में दो चैंबर खाली मिले और दो चैबर में रॉयल स्टैग ब्रांड की 375 एमएल के 2832 बोतल और रॉयल स्टैग ब्रांड के 180 एमएल के 1440 बोतल मिली। वहीं मैकडोनाल्ड ब्रांड के 375 एमएल के 1272 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। जब्त शराब की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 26 से 27 लाख रुपए है।

IMG 20220728 WA0089

शराब के साथ दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कारोबारियों में सीवान जिले के जामो बाजार निवासी सतेन्द्र कुमार गिरी वहीं बेगूसराय के तेघड़ा निवासी चिंटू कुमार है।

गिरफ्तार कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार कारोबारियों ने बताया कि जब्त शराब को डुमरी से लादकर मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।

Banner 03 01

IMG 20221203 WA0074 01IMG 20221117 WA0072IMG 20221203 WA0079 01JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1Post 183