समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

सारण में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत, हर आधे घंटे पर आ रही थी एंबुलेंस, 30 लोग हिरासत में

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बिहार के सारण में मंगलवार की रात से शुरू हुआ संदिग्ध मौत का सिलिसिला अब तक जारी है. लोगों का कहना है कि सभी ने जहरीली शराब पी थी. इसी वजह से यहां अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. इतनी बड़ी संख्या में लगातार हो रही मौत से प्रशासनिक महकमे में खलबली मची है. छपरा पुलिस के साथ साथ पुलिस मुख्यालय भी एक्शन में आ चुकी है. वहीं आज बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र भी इन मौतों की वजह से हंगामा भरा रहा.

30 लोग हिरासत में, डीआइजी कर रहे कैंप

पुलिस मुख्यालय ने भी सारण के शराब कांड को लेकर स्थानीय पुलिस को जांच संबंधी दिशा निर्देश दिये हैं. एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि 30 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. जहरीली शराब से संदेहास्पद मौत मानकर ही मामले की जांच की जा रही है. रेंज डीआइजी कैंप कर रहे हैं. प्रभावित गांवों में जाकर पूछताछ की जा रही है. बुधवार शाम तक 10 शवों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका था.

IMG 20221130 WA0095

मशरक के जद्दू मोड़ के पास की बस्ती से सप्लाइ हुई थी शराब

छपरा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के अनुसार जहरीली शराब की सप्लाइ मशरक के जद्दू मोड़ के पास की एक बस्ती से हुई थी. सबसे पहले पांच लोगों ने वहीं पर शराब पी थी, जिनकी मौत हो गयी. कुछ लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि दो दिन पहले बाहर से यहां शराब की खेप आयी थी और यहीं से प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई हुई है. बुधवार की रात तीन जगहों पर जेसीबी लगाकर जमीन को खोदा गया, हालांकि वहां से शराब बरामद नहीं हुई है. एसपी ने बताया कि अन्य जगहों पर छापेमारी हो रही है.

IMG 20220728 WA0089

हर आधे घंटे पर आ रही थी एंबुलेंस, अस्पताल में मची रही अफरा-तफरी

एक के बाद एक संदिग्ध मौतों की सूचना मिलने के बाद छपरा सदर अस्पताल को अलर्ट मोड में रखा गया. सुबह 5.30 बजे से ही अस्पताल में बीमार लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. वहीं कुछ पीड़ित काफी खराब स्थिति में पहुंचे थे. अस्पताल परिसर में हर आधे घंटे पर एंबुलेंस पहुंच रही थी. शहर में भी दिन भर एंबुलेंस का सायरन बजते रहा. दो लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस को अलर्ट पर रखा गया था.

आइसीयू में भी तीन चिकित्सकों को तैनात कर दिया गया. सुबह से लेकर देर शाम तक पोस्टमार्टम भवन के सामने भीड़ लगी रही. लगातार आ रहे एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनकर अन्य मरीज भी घबराये हुए दिखे. कई मरीज तो सदर अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति देख बिना इलाज कराये ही लौट गये. वहीं ओपीडी में आये मरीज घबराये हुए दिखे.

IMG 20211012 WA0017

1 840x760 1

JPCS3 01

IMG 20221203 WA0074 01

IMG 20221203 WA0079 01

Samastipur News Page Design 1 scaled

1080 x 608

20201015 075150