Bihar

सारण में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत, हर आधे घंटे पर आ रही थी एंबुलेंस, 30 लोग हिरासत में

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

बिहार के सारण में मंगलवार की रात से शुरू हुआ संदिग्ध मौत का सिलिसिला अब तक जारी है. लोगों का कहना है कि सभी ने जहरीली शराब पी थी. इसी वजह से यहां अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. इतनी बड़ी संख्या में लगातार हो रही मौत से प्रशासनिक महकमे में खलबली मची है. छपरा पुलिस के साथ साथ पुलिस मुख्यालय भी एक्शन में आ चुकी है. वहीं आज बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र भी इन मौतों की वजह से हंगामा भरा रहा.

30 लोग हिरासत में, डीआइजी कर रहे कैंप

पुलिस मुख्यालय ने भी सारण के शराब कांड को लेकर स्थानीय पुलिस को जांच संबंधी दिशा निर्देश दिये हैं. एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि 30 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. जहरीली शराब से संदेहास्पद मौत मानकर ही मामले की जांच की जा रही है. रेंज डीआइजी कैंप कर रहे हैं. प्रभावित गांवों में जाकर पूछताछ की जा रही है. बुधवार शाम तक 10 शवों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका था.

मशरक के जद्दू मोड़ के पास की बस्ती से सप्लाइ हुई थी शराब

छपरा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के अनुसार जहरीली शराब की सप्लाइ मशरक के जद्दू मोड़ के पास की एक बस्ती से हुई थी. सबसे पहले पांच लोगों ने वहीं पर शराब पी थी, जिनकी मौत हो गयी. कुछ लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि दो दिन पहले बाहर से यहां शराब की खेप आयी थी और यहीं से प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई हुई है. बुधवार की रात तीन जगहों पर जेसीबी लगाकर जमीन को खोदा गया, हालांकि वहां से शराब बरामद नहीं हुई है. एसपी ने बताया कि अन्य जगहों पर छापेमारी हो रही है.

हर आधे घंटे पर आ रही थी एंबुलेंस, अस्पताल में मची रही अफरा-तफरी

एक के बाद एक संदिग्ध मौतों की सूचना मिलने के बाद छपरा सदर अस्पताल को अलर्ट मोड में रखा गया. सुबह 5.30 बजे से ही अस्पताल में बीमार लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. वहीं कुछ पीड़ित काफी खराब स्थिति में पहुंचे थे. अस्पताल परिसर में हर आधे घंटे पर एंबुलेंस पहुंच रही थी. शहर में भी दिन भर एंबुलेंस का सायरन बजते रहा. दो लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस को अलर्ट पर रखा गया था.

आइसीयू में भी तीन चिकित्सकों को तैनात कर दिया गया. सुबह से लेकर देर शाम तक पोस्टमार्टम भवन के सामने भीड़ लगी रही. लगातार आ रहे एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनकर अन्य मरीज भी घबराये हुए दिखे. कई मरीज तो सदर अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति देख बिना इलाज कराये ही लौट गये. वहीं ओपीडी में आये मरीज घबराये हुए दिखे.

Avinash Roy

Recent Posts

एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की है, बोले पशुपति पारस; बिहार चुनाव में 243 सीट पर लड़ने की तैयारी का ऐलान

हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…

21 मिनट ago

बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी रहेगी रद्द, कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये, जानें क्या है कारण…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…

2 घंटे ago

गुजरने वाला है दिसंबर, बिहार में क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड; मौसम विभाग ने बताया

दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…

2 घंटे ago

समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष व सितार वादक प्रोफेसर जान्हवी मुखर्जी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…

2 घंटे ago

समस्तीपुर में बढ़ते अपराध से नाराज भाकपा माले ने बिहार सरकार का फूंका पुतला

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…

3 घंटे ago

बिहार के राजगीर में महिला कबड्डी विश्व कप, इन 14 देशों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…

3 घंटे ago