बिहार शराब कांड: छपरा में जहरीली शराब पीकर ट्रेन पर चढ़ा यात्री! सफर के दौरान किशनगंज में हो गयी मौत
बिहार के किशनगंज जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिले में एक युवक की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। हालांकि, युवक ने शराब किशनगंज में नहीं बल्कि छपरा में पी थी। युवक ने 14 दिसंबर को छपरा के खरौनी में एक ग्लास शराब का सेवन किया। उसके बाद वो पटना के रास्ते असम लौटने लगा। इसी दौरान किशनगंज पहुंचते-पहुंचते उसकी हालत खराब होने लगी। रेल पुलिस ने उसे कैपिटल एक्सप्रेस से नीचे उतारा और डॉक्टरों के पास ले गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेल पुलिस को कैपिटल एक्सप्रेस में शराब का सेवन करने वाले युवक के बेहोश होने की खबर मिली। पीड़ित युवक छोटे साहा को स्टेशन पर उतारा गया।
परिजनों ने दी जानकारी
शुक्रवार को युवक के परिजनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। परिजनों के अनुसार युवक छोटे साहा ने बीती 14 तारीख को छपरा के खरौनी में एक ग्लास शराब पी थी। जिसके बाद पटना से युवक रात में कैपिटल एक्सप्रेस से असम के लिए रवाना हुआ। ट्रेन में बैठने के बाद युवक ने घरवालों को फोन कर तबीयत खराब होने की बात बताई। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को हमे किशनगंज रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने सूचना दी कि आपके परिजन को ट्रेन से किशनगंज उतारा गया है, जो पटना से चला था। इसके बाद हमलोग शुक्रवार सुबह बस से किशनगंज पहुंचे।
शराब पीने से बिगड़ी तबीयत
मृतक की पहचान छोटे साहा पिता मुक्ति साहा के रूप में की गयी है।वो छठ में अपनी मां और पत्नी के साथ असम से छपरा घर आया था और वापस अकेले असम जा रहा था। असम में वो एक छोटा सा होटल चलाता था। परिजनों ने बताया कि इसके साथ एक व्यक्ति बिकु ने भी जहरीली शराब पी थी जो मर चुका है। परिजनों में किशनगंज पहुंचे मुन्ना साहा(मृतक का चचेरा भाई) व संजीत कुमार(मृतक का साला) ने किशनगंज गौशाला स्थित मुक्ति धाम में मृतक छोटे साहा का अंतिम संस्कार किया।
वहीं, रेल थाना अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में ट्रेन से उतारा गया है। इसके बाद हमने उसे अस्पताल भेज दिया, जहां वह मृत घोषित कर दिया गया। उसकी बॉडी का हमने पोस्टमार्टम कराया है। साथ ही उसके बिसरा को जांच के लिए भेजा जा रहा है। जिससे मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।